छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी में बन रहा शुभ संयोग, अपनी राशि के अनुसार करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, जल्द चमकेगी किस्मत ! - JANMASHTAMI 2024 - JANMASHTAMI 2024

Krishna Janmashtami 2024 भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इसलिए भक्त हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते हैं. आइए जानें कि भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का श्रृंगार अपनी राशि के अनुसार करना क्यों अहम होता है. Janmashtami Date And Shubha Muhurat

KRISHNA JANMASHTAMI 2024
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 7:50 AM IST

रायपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन राधा कृष्ण मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है. देर रात भगवान के जन्म के समय तक मंदिरों में बाल गोपाल, लडडू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है. ऐसे में इसी दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी पर बन रहा शुभ संयोग : ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया, "भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस बार भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र में होगा. यह जयंत योग है, इसके साथ ही शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धियोग, रोहणी नक्षत्र से युक्त इस बार की जन्माष्टमी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सभी 12 राशि के लोग पूरे मनोभाव से ध्यान करेंगे तो उनकी मनोकामनाएं पूरी होगी."

अपनी राशि के अनुसार करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार (ETV Bharat Chhattisgarh)

किस रंग से करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का श्रृंगार किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर विधि विधान के साथ लड्डू गोपाल की पूजा की जाए तो भक्त की हर मनोकामनाएं पूरी होती है.

राशियों के अनुसार इन रंगों के वस्त्रों से करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार :

  1. मेष राशि :इस राशि वाले जातक भगवान को लाल वस्त्र या लाल पुष्पों का आवरण करें और उनकी पूजा पाठ करें.
  2. वृषभ राशि : इस राशि के जातक भगवान कृष्ण का श्रृंगार नीले रंग के वस्त्रों से करें.
  3. मिथुन राशि : इस राशि वाले जातक भगवान कृष्ण का हरे रंग के वस्त्र से श्रृंगार करें.
  4. कर्क राशि : कर्क राशि के जातक भगवान कृष्ण का चमकीले या चांदी कलर के वस्त्र से श्रृंगार करें.
  5. सिंह राशि : सिंह राशि वाले जातक भगवान कृष्ण का श्रृंगार नीला, आसमानी रंग या मल्टी कलर के वस्त्र से करें.
  6. कन्या राशि : इस राशि के जातक भगवान कृष्ण का श्रृंगार हरे रंग के वस्त्र से करें.
  7. तुला राशि : इस राशि वाले जातक भगवान कृष्ण का श्रृंगार आसमानी रंग या मल्टी कलर के वस्त्रों से करें.
  8. वृश्चिक राशि : इस राशि के जातक भगवान कृष्ण का लाल या नारंगी रंग के वस्त्र से श्रृंगार करें.
  9. धनु राशि :इस राशि वाले जातक भगवान कृष्ण का श्रृंगार पीले रंग के वस्त्र से करें.
  10. मीन राशि :इस राशि के जातक भगवान कृष्ण का पीले रंग के वस्त्र से श्रृंगार करें.
  11. मकर राशि : इस राशि वाले जातक भगवान कृष्ण का श्रृंगार ब्लैक और लाइट ग्रे कलर के वस्त्र से करें.
  12. कुंभ राशि :इस राशि के जातक भगवान कृष्ण का ब्लैक और लाइट ग्रे कलर के वस्त्र से श्रृंगार करें.

जन्माष्टमी की पूजन विधि :कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान लड्डू गोपाल या बाल गोपाल की पूजा आराधना करने के लिए व्रत के नियमों का पालन करें. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान से निवृत होकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दें. "ओम नमो भगवते वासुदेवाय" इस मंत्र का जप करें. भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारी करें. आज के दिन एक बार भोजन करें और भूमि में शयन करें. रात्रि में निशा जागरण करें. भगवान का भजन करें और सुबह भगवान कृष्ण की पूजन आरती करके हवन करें. अगर व्रती हैं तो सुबह भगवान कृष्ण की पूजन और आरती के बाद पारण करें.


नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

सूर्य देव राशि परिवर्तन से खोलने जा रहे हैं आपकी किस्मत का ताला, चेक करिए अपना राशिफल ! - Surya Rashi Parivartan
सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
सावन का प्रदोष व्रत है बेहद खास, आनंदित शिव पूरी करेंगे हर मनोकामना - Pradosh Vrat 2024
Last Updated : Aug 26, 2024, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details