कोटा:राजस्थान मेंकोटा ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा. इसमें 452 पेटी अवैध शराब थी. इसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्करी के काम में लिया जा रहा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
कोटा ग्रामीण के डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक सांचौर जिले के लाचीवाड़ा का गोलिया निवासी सुरेश बिश्नोई है. आरोपी ने इस ट्रक में उपर की तरफ सफेद पाउडर कट्टों में भरा हुआ था. इसकी आड़ में ही यह शराब तस्करी कर रहा था.
पढ़ें: डूंगरपुर में ट्रक से पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब, चालक गिरफ्तार
ढाका ने बताया कि अवैध शराब की सूचना मंडाना थाना अधिकारी अजय कुमार शर्मा को मिली. इसके बाद उन्होंने ट्रक को रुकवाया. इसकी जांच करने पर उसमें सफेद कट्टों की आड़ में शराब की पेटियां मिली. ये शराब कई ब्रांडों की थी. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि यह शराब गुजरात में नए साल का जश्न मनाने के काम में ली जाती, लेकिन पुलिस ने ट्रक पकड़कर साजिश नाकाम कर दी.
एसएचओ शर्मा ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेश ने इस ट्रक को हरियाणा के नारनौल से भरना बताया है. उसने यह भी बताया कि इसे गुजरात ले जाया जा रहा था. अब इस बारे में जांच की जा रही है कि आरोपी ने किस व्यक्ति की मदद से यह शराब भरी है और आगे कहां सप्लाई दी जानी थी.