राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने 8.5 करोड़ की कीमत के 4500 किलो मादक पदार्थों को किया आग के हवाले, जानिए क्या है वजह - SEIZED DRUGS DESTROYED

कोटा ग्रामीण पुलिस ने अब तक जब्त किए गए मादक पदार्थों को आग लगाकर नष्ट कर दिया. इसकी कीमत 8.5 करोड़ बताई जा रही है.

seized drugs destroyed
मादक पदार्थ नष्ट करती कोटा ग्रामीण पुलिस (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 8:09 PM IST

कोटा:कोटा ग्रामीण पुलिस ने 4500 किलो मादक पदार्थों को आग के हवाले कर दिया. इसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये मादक पदार्थ विभिन्न कार्रवाई के तहत कोटा ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जब्त की थी. इसे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नष्ट किया गया है. इसमें डोडा चूरा, गांजा और स्मैक शामिल थी.

ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि सबसे ज्यादा डोडा चूरा नष्ट किया गया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपए है. इसके बाद 2.5 करोड़ का गांजा और 1.20 लाख की स्मैक नष्ट करवाई गई. इन सब की कीमत 8 करोड़ 51 लाख 20 हजार रुपए है. इस दौरान ग्रामीण एसपी व कोटा ग्रामीण के जिला औषधि व्यसन समिति के अध्यक्ष सुजीत शंकर और एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

ग्रामीण एसपी ने बताया कि ग्रामीण पुलिस लाइन के जिलों के थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अच्छी कार्रवाई हुई है, जिनमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया है. इनमें से 53 प्रकरणों में न्यायालय में 52 ए की कार्रवाई हो गई थी. इनमें से कुछ मामले अब भी न्यायालय में विचारणीय है, जबकि कुछ मामलों में फैसला आ चुका है. उन्होंने बताया कि जब्त माल को कोटा पुलिस लाइन मंगवाया गया था. इसमें एनडीपीएस एक्ट के 53 प्रकरणों के माल को नष्ट किया गया. इसमें सबसे ज्यादा 4000 किलो डोडा चूरा शामिल है. इसके बाद 500 किलोग्राम गांजा भी है. साथ ही कुछ ग्राम नाग भी नष्ट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details