कोटा:कोटा ग्रामीण पुलिस ने 4500 किलो मादक पदार्थों को आग के हवाले कर दिया. इसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये मादक पदार्थ विभिन्न कार्रवाई के तहत कोटा ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जब्त की थी. इसे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नष्ट किया गया है. इसमें डोडा चूरा, गांजा और स्मैक शामिल थी.
ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि सबसे ज्यादा डोडा चूरा नष्ट किया गया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपए है. इसके बाद 2.5 करोड़ का गांजा और 1.20 लाख की स्मैक नष्ट करवाई गई. इन सब की कीमत 8 करोड़ 51 लाख 20 हजार रुपए है. इस दौरान ग्रामीण एसपी व कोटा ग्रामीण के जिला औषधि व्यसन समिति के अध्यक्ष सुजीत शंकर और एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.