राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आत्महत्या की आशंका पर पुलिस का एक्शन: कुछ ही देर में लड़के को खोज करवाई काउंसलिंग - KOTA POLICE TEAM

कोटा पुलिस ने सूचना के आधार पर एक तनाव ग्रस्त छात्र को खोज लिया और उसकी काउंसलिंग करवाई गई.

कोटा पुलिस का एक्शन
कोटा पुलिस का एक्शन (ETV Bharat Symbolic)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 7:11 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 7:45 AM IST

कोटा :पुलिस ने स्टूडेंट्स में तनाव रोकने के लिए एक विशेष सेल बनाई हुई है. यह बच्चों के लिए ही विशेष रूप से काम करती है. इसके अलावा पुलिस की एसओएस ऐप के जरिए भी पुलिस को सूचनाएं मिलती हैं, जिनमें भी यह तुरंत रिस्पॉन्स करती हैं. ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक तनाव ग्रस्त छात्र को खोज लिया है. इसके संबंध में उसके परिजनों ने सूचना दी थी कि वह आत्महत्या कर सकता है.

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि जयपुर से कोटा आकर एसएससी की तैयारी कर रहा एक लड़का तनाव में है. उसने अपने परिजनों को एक नोट भी भेजा है, जिसमें उसने लिखा है कि परिजनों की ओर से शादी का दबाव बनाने से वो परेशान है. साथ ही वो कोई अनहोनी घटना भी कर सकता है. यह सूचना कोटा में एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र के भाई ने ही दी थी. हालांकि, उसे अपने भाई का कोटा का एड्रेस नहीं पता था. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद था.

इसे भी पढ़ें.'तनावपूर्ण माहौल' के बीच कोटा में खुली नई को​चिंग, Students को लेकर किया ये बड़ा दावा

घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद स्टूडेंट सेल के जवान और अधिकारी तुरंत एक्शन में आ गए. उन्होंने महावीर नगर एरिया में दुकानों, थडियों और मकान में पूछताछ शुरू कर दी. लड़के का फोटो दिखाते हुए पुलिस ने कुछ ही देर में उसके मकान को खोज निकाला. इसके बाद उसकी साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग करवाई गई है. इसके बाद उसके परिजन भी उससे मिलने के लिए कोटा आ गए.

Last Updated : Feb 24, 2025, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details