कोटा :पुलिस ने स्टूडेंट्स में तनाव रोकने के लिए एक विशेष सेल बनाई हुई है. यह बच्चों के लिए ही विशेष रूप से काम करती है. इसके अलावा पुलिस की एसओएस ऐप के जरिए भी पुलिस को सूचनाएं मिलती हैं, जिनमें भी यह तुरंत रिस्पॉन्स करती हैं. ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक तनाव ग्रस्त छात्र को खोज लिया है. इसके संबंध में उसके परिजनों ने सूचना दी थी कि वह आत्महत्या कर सकता है.
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि जयपुर से कोटा आकर एसएससी की तैयारी कर रहा एक लड़का तनाव में है. उसने अपने परिजनों को एक नोट भी भेजा है, जिसमें उसने लिखा है कि परिजनों की ओर से शादी का दबाव बनाने से वो परेशान है. साथ ही वो कोई अनहोनी घटना भी कर सकता है. यह सूचना कोटा में एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र के भाई ने ही दी थी. हालांकि, उसे अपने भाई का कोटा का एड्रेस नहीं पता था. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद था.