राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा पुलिस ने झुंझुनू के छात्र को सुसाइड करने से रोका, सोशल मीडिया से मिला था इनपुट - Police collaboration with Facebook - POLICE COLLABORATION WITH FACEBOOK

कोटा पुलिस ने मेटा फेसबुक के कोलैबोरेशन किया है, जिसके तहत आत्महत्या करने वाले स्टूडेंट की जानकारी उन्हें मिल सके. कोटा एसपी का कहना है कि अब गूगल और यूट्यूब के साथ भी इसी तरह का कोलैबोरेशन किया जाएगा. इसी के तहत कोटा पुलिस ने झुंझुनू जिले के एक स्टूडेंट को खुदकुशी करते रोका है.

POLICE COLLABORATION WITH FACEBOOK
FACEBOOK झुंझुनू के छात्र का सुसाइड रोका (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 11:08 AM IST

कोटा.देशभर से मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने आने वाले छात्रों के बीच तनाव देखा जा रहा है. यह तनाव कई कारणों से स्टूडेंट्स के बीच में रहता है, जिसमें पेरेंट्स की तरफ से सफलता का दबाव, लव अफेयर, पढ़ाई में पिछड़ जाने से लेकर सैकड़ों कारण इसके अब तक सामने आए हैं. ऐसे में अब पुलिस ने मेटा फेसबुक से कोलैबोरेशन के जरिए इन्हें रोकने पर शुरुआत की है. इसके जरिए झुंझुनू में एक छात्र के सुसाइड को प्रीवेंट भी किया है.

कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन का कहना है कि मेटा फेसबुक के साथ इस संबंध में कोलैबोरेशन हुआ है. अब गूगल और यूट्यूब व अन्य से भी कोलैबोरेशन की तैयारी है, ताकि सुसाइड का प्रयास करने वाले के संबंध में कुछ जानकारी मिल जाए तो उसके परिजनों या उससे बात कर सुसाइड को रोका जा सकता है. कोटा पुलिस को यह कोलैबोरेशन की सेवाएं 4 दिन पहले से मिलनी शुरू हुई है. इस दरमियान झुंझुनू के एक स्टूडेंट ने सुसाइड के संबंध में कोई पोस्ट की थी, जिसकी जानकारी कोटा सिटी पुलिस को मिली. इस पर कोटा पुलिस ने झुंझुनू एसपी को यह जानकारी दी. इसके बाद झुंझुनू एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने पोस्ट करने वाले छात्र को सुसाइड करने से रोका है. पुलिस ने उसके परिजनों से भी बातचीत की है.

इसे भी पढ़ें-कोटा में तीन छात्र सालों से लापता, जानकारी देने पर हजारों का इनाम - Mission Coaching Student In Kota

कोटा के वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ. एमएल अग्रवाल का कहना है कि सुसाइड की भावना आने पर महज कुछ समय के लिए व्यक्ति से बात की जाए और उसे रोक लिया जाए तो वह समय टल जाता है. सुसाइड करने वाले व्यक्ति की त्वरित पूरी बात सुन ली जाए. उसकी समस्या को नोट किया जाए और संवाद किया जाए. उसकी काउंसलिंग कराने पर वह यह सोच को टाल देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details