कोटा : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा के दौरे पर आए हुए हैं. वह कोटा में श्री धाकड़ महासभा के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए कोटा पहुंचे हैं. दशहरा मैदान के इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद हैं. सीएम शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उनके अंदर चार जातियां हैं. ये किसान, युवा, महिला व मजदूर हैं. किसान का उत्थान होगा तो प्रदेश व देश का उत्थान होगा.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने 7000 वैकेंसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और ड्राइवर की निकाली है. इस वैकेंसी के जरिए अंतिम पायदान पर खड़े किसान व मजदूर के बेटे को नौकरी देना चाहता हूं. जबकि किसान और मजदूर के बेटों को वंचित रखा गया. पहले पेपर लीक हो जाता था. किसान, गरीब और मजदूर के परिवारों और उनके बेटों के साथ अन्याय हो रहा था. बीते एक साल में पेपर भी हुए, लेकिन लीक नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह भी कहा कि संकल्प पत्र के हमने 55 फीसदी वादे पूरे कर लिए हैं. किसानों की एमएसपी, युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. एक साल में हमने 60000 से ज्यादा रोजगार दिए हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Kota) भजनलाल ने यह भी कहा कि युवाओं से कहना चाहते हैं कि तैयारी भी समय पर करें. समय पर विज्ञप्ति निकलेगी, पेपर होगा और समय पर परिणाम के साथ नियुक्ति पत्र भी दे दिए जाएंगे. राजस्थान में सिंचाई के लिए रोडमैप बनाया है. ईआरसीपी (रामजल) से लेकर सब काम किए हैं, साथ ही किसान को दिन में बिजली मिलेगी. उद्योग व उपभोक्ता को भी बिजली देंगे, साथ ही 6 लाख रोजगार देंगे.
कांग्रेस सरकार ने किसानों की सम्मान निधि रोकने का काम किया : देश में 2014 में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ. जिसके बाद गरीब व किसान कल्याण व विकास की योजनाएं आईं हैं. आतंकवाद व नक्सलवाद को खत्म किया गया है. भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैंने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में भाजपा जीतेगी और कांग्रेस शून्य से आगे बढ़ने वाली नहीं है और यही कांग्रेस का हाल हो गया है. किसान मेहनत करके उत्पादन करता है. उसको सुविधा मिलनी चाहिए. उसे आवश्यक मूल्य मिलना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि का पैसा भेजते थे, लेकिन किसान की मौत के बाद उसके बेटे के नाम नामांतरण की लिस्ट केंद्र सरकार को नहीं भेजी जाती थी.
श्री धाकड़ महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन (ETV Bharat Kota) पढ़ें :सीएम बोले- किसान के बेटे को हराने की हो रही कोशिश, लेकिन इनके तो मोरिया बोल गया - BHAJANLAL IN VIDHAN SABHA
कांग्रेस की मानसिकता थी कि इन किसानों को पैसा नहीं मिलना चाहिए. हम सरकार में आए तो हमने किसानों को केंद्र के साथ-साथ दो हजार रुपए भी दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि साढ़े 7 लाख किसानों को जोड़ा. सरकार धाकड़ समाज के शिक्षा के लिए जयपुर में हॉस्टल बनाने के लिए जमीन देगी. इस समारोह को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री नरेंद्र पटेल, धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रोडमल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी और सुरेश धाकड़ ने संबोधित किया.
धाकड़ समाज देता है वैज्ञानिक और इनोवेशन की खेती की प्रेरणा :लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में धरती मां को अन्नदाता के रूप में मानकर वैज्ञानिक खेती का प्रयोग किया. कम जमीन कम लागत में ज्यादा उत्पादन किया है. खेती के नए इनोवेशन व प्रयोग किए हैं, इसकी प्रेरणा भी दी है. संकट के समय पूरे समाज को लेकर चलना, शिक्षा के साथ आज भी खेती करना नहीं छोड़ा है. पिता अन्नदाता है, बेटा शिक्षा व संस्कार प्राप्त करता है, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता है.
कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (ETV Bharat Kota) सीएम से मांग, जमीन मिले तो बड़ी एजुकेशन संस्था खड़ी कर देंगे : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हाड़ौती में बड़ी संख्या में धाकड़ समाज रहता है. सबसे बड़ा भूखंड धाकड़ समाज के पास है. जिस भवन का शिलान्यास किया गया है, वह कोटा का सबसे बड़ा भवन होगा. यह धरोहर हमारी रहेगी. उन्होंने सीएम भजनलाल से आग्रह किया कि मीणा समाज के लिए 100 बीघा जमीन मिली, ऐसी जमीन मिलेगी तो पूरे समाज के लिए काम होगा. शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी संस्था को खड़ा कर दिया जाएगा. इसका फायदा सभी को मिलेगा, साथ ही ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि वृंदावन में धर्मशाला बनी हुई है. हमारे बुजुर्गों ने पैसा इकट्ठा करके बनाई थी. वृंदावन जाते हैं तो उसका उपयोग करते हैं. इसके पास में ही देवस्थान की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं, यह जगह हमें टोकन पर दे दी जाए. इसका विकास धर्मशाला बनाकर करेंगे.