कोटा.कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा से राजनीतिक धुर विरोधी और प्रतिद्वंद्वी चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को तीसरी बार इस सीट से मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर आए प्रहलाद गुंजल को चुनावी मैदान में उतारा है. राजनीतिक विश्लेषक भी इस बार कोटा-बूंदी सीट पर रोमांचक मुकाबले की बात कर रहे हैं.
हाड़ौती की दोनों सीटों कोटा-बूंदी और बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर दूसरे फेज का चुनाव है. इसके लिए गजट नोटिफिकेशन 28 मार्च गुरुवार को जारी होगा. इसी दिन से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, यह 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. कोटा-बूंदी सीट के नामांकन कोटा में ही होंगे. ऐसे में कोटा-बूंदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने घोषणा की है कि वह 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों प्रत्याशियों की रैली महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से कोटा कलेक्ट्रेट तक निकलेगी. यह रैली 11 बजे निकाली जाएगी. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. दोनों ही नेता नामांकन रैली के जरिए अपनी ताकत और दमखम दिखाएंगे.
पहली बार आमने-सामने गुंजल बिरला :कोटा के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक धीतेंद्र शर्मा का कहना है कि इस सीट पर दोनों ही प्रतिद्वंदियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दोनों प्रत्याशी पहली बार किसी चुनाव में आमने-सामने खड़े हुए हैं. दोनों ही एक ही पार्टी और विचारधारा के तहत काम कर रहे थे, गुंजल के कांग्रेस में चले जाने के चलते अब दोनों आमने-सामने खड़े हुए हैं. ओम बिरला यहां से चुनाव जीतते हैं तो लगातार तीसरी बार सांसद बनकर हैट्रिक लगाएंगे. इसी तरह गुंजल की हार उनकी लगातार तीसरी हार होगी. गुंजल अगर चुनाव जीतते हैं तो यह एक बड़ा उलट फेर होगा. वे पहली बार सांसद बनेंगे. साथ ही 10 साल बाद कोटा-बूंदी सीट पर कांग्रेस का सांसद बनेगा.
इसे भी पढ़ें :भाजपा में धुर विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल और ओम बिरला अब चुनाव में होंगे आमने-सामने - Congress 6th List
देर रात तक प्रचार का क्रम जारी : ओम बिरला को प्रत्याशी बनाने की घोषणा 2 मार्च को हो गई थी, जबकि आचार संहिता 16 मार्च को लगी थी. बिरला ने प्रत्याशी घोषणा होने के बाद ही चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार कर ली थी, जिसके तहत बीते दो सप्ताह से बिरला लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुंजल ने 21 मार्च को कांग्रेस ज्वाइन की है. उनकी उम्मीदवारी की घोषणा 25 मार्च को हुई है, जिसके बाद प्रहलाद गुंजल ने भी अपने दौरे तय कर लिए हैं. वे कांग्रेस के नेताओं के साथ लोक सभा सीट की सभी आठ विधानसभाओं में बारी-बारी जाना शुरू कर रहे हैं. दोनों नेताओं का शेड्यूल बिल्कुल टाइट रहता है, जिसमें सुबह 8 बजे से ही दौर शुरू हो जाते हैं, जो देर रात 10 बजे तक जारी रहता है.