राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा तैयार : 1000 से ज्यादा गणपति की प्रतिमाएं, 3500 से ज्यादा जवान संभालेंगे व्यवस्था, ड्रोन कैमरे से होगी वीडियोग्राफी - Anant Chaturdashi Procession - ANANT CHATURDASHI PROCESSION

Anant Chaturdashi 2024, कोटा में सबसे बड़ा जुलूस मंगलवार को निकालने वाला है. इसमें करीब डेढ़ से दो लाख लोग शामिल होते हैं. इसकी तैयारी को लेकर पूरा जुलूस मार्ग सजा दिया गया है. जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटें और टेंट के साथ-साथ आकर्षक सजावट की गई है.

Anant Chaturdashi 2024
अनंत चतुर्दशी के जुलूस के लिए तैयार हुआ कोटा (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 11:03 PM IST

डॉ. अमृता दुहन, एसपी कोटा सिटी (ETV Bharat Kota)

कोटा:अनंत चतुर्दशी के मौके कोटा में जुलूस मार्ग सजा दिया गया है. जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटें और टेंट के साथ-साथ आकर्षक सजावट की है, जिससे लग रहा है कि पूरी तरह से भगवान गणपति की आराधना के लिए कोटा शहर तैयार है. दूसरी तरफ जुलूस में 1000 से ज्यादा छोटी बड़ी गणेश प्रतिमाएं, 75 अखाड़े और 150 झांकियां शामिल रहती हैं. ऐसे में एहतियातन पुलिस ने 3527 जवानों का जाप्ता तैनात किया है, जिसमें आरएसी की 8 कंपनियों के 600 जवान, 650 होमगार्ड के जवान शामिल हैं.

इसके साथ ही कोटा सिटी पुलिस के अधिकारियों के साथ 20 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी, 55 पुलिस निरीक्षक, 172 उप निरीक्षक और 2000 पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे. कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि वे सोशल मीडिया के साथ-साथ ड्रोन कैमरे और पूरे जुलूस मार्ग की वीडियोग्राफी होगी. इसके अलावा ड्रोन से नजर पहले ही रखी गई है. किसी तरह के लोगों को या समाजकंटकों को छतों पर एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा और अवैध सामग्री की भी निगरानी रखी गई है.

200 से ज्यादा कैमरों से नजर : एसपी डॉ. दुहन ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा रहेगी. इसमें 200 सीसीटीवी कैमरा के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा 46 वीडियो कैमरे भी इसमें निगरानी बनाए रखेंगे. इन सब के लिए कंट्रोल रूम व कमांड सेंटर के साथ-साथ कैथूनीपोल थाना और अन्य जगह भी बनाए गए हैं, जहां पर इन कैमरों की रिपोर्टिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 14 वॉच टावर और 90 स्थान पर रूफटॉप जाप्ता भी चयनित किया जाएगा. कोटा सिटी पुलिस ने पूरी तरह से एहतियातन इस अनंत चतुर्दशी के जुलूस को लेकर शांति की अपील लोगों से की है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया या किसी भी तरह का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी.

पढे़ं :गढ़ के राजा की 5100 दीपों से आरती, भक्ति में सराबोर हुआ झालावाड़ - Garh Ganesh ji Jhalawar

शहर की सड़कों पर 12 से 14 घंटे मेले जैसा माहौल : कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सभी लोगों को अनंत चतुर्दशी के जुलूस के लिए ब्रीफ किया गया है. एहतियातन पूरी तरह से शांति बनाते हुए जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान मेला समिति के साथ भी पूरी तरह से कोऑर्डिनेशन पुलिस ने बनाया है. कोटा में दोपहर 12:00 बजे से अनंत चतुर्दशी का जुलूस शुरू होता है. यह सूरजपोल गेट से होता हुआ, कैथूनीपोल थाना, गंधीजी के पुल, सब्जी मंडी, अग्रसेन बाजार, लाडपुरा, आर्य समाज रोड होता हुआ लकी बुर्ज और वहां से किशोर सागर तालाब पर पहुंचा है, जहां पर गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. ऐसे में अंतिम प्रतिमा का विसर्जन मध्य रात्रि 12:00 के आसपास होता है, जिससे साफ है कि शहर की सड़कों पर रात 12:00 तक मेले जैसा माहौल रहने वाला है. साथ ही अखाड़ा संचालकों को भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिनमें जानलेवा स्टंट नहीं करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

सूरजपोल गेट पर होगी पूजा-अर्चना : कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों से अखाड़े और भगवान गणपति की प्रतिमाएं सूरज पोल गेट पर पहुंचतीं हैं. यहां से ही जुलूस में शामिल हो जाती है. जुलूस 12 से 14 घंटे तक कोटा शहर के सड़कों पर चलता है और सैकड़ों जगह जुलूस का स्वागत किया जाता है. इसमें कोटा के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ नेता और अधिकारी भी शामिल रहते हैं. विभिन्न समाजों से जुड़े लोग भी इसमें पहुंचते हैं. यहां तक की साधु संत भी इसमें मौजूद रहते हैं. अखाड़ा संचालकों का कई जगह पर स्वागत भी किया जाता है. दूसरी तरफ प्रसादी वितरण भी कई जगह पर लोगों को की जाती है. साथ ही सूरजपोल गेट पर दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना के बाद ही यह जुलूस शुरू होता है.

किशोर सागर तालाब की पाल पर क्रेन और बोट की व्यवस्था : अनंत चतुर्दशी को देखते हुए कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी और नगर निगम ने काफी व्यवस्था की है. क्रेन की व्यवस्था विसर्जन के लिए किशोर सागर तालाब पर की गई है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में गोताखोर और नाव ऑपरेटर की भी ड्यूटी वहां पर लगाई गई है. निजी नावों के जरिए ही छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. वहीं, बड़ी प्रतिमाओं को क्रेन के जरिए विसर्जित किया जाएगा.

जुलूस का पूरा मार्ग रहेगा नो पार्किंग जोन : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी का कहना है कि अनंत चतुर्दशी को देखते हुए शहर के भीतरी इलाकों में नो व्हीकल जोन जैसी व्यवस्था रहने वाली है. सभी रास्तों को लगभग डायवर्ट किया गया है और किसी भी आपदा से निपटने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी पुलिस ने रखे हैं, ताकि त्वरित गति से किसी भी तरह की राहत पहुंचाई जा सके. इसके अलावा कई जगह पर एंबुलेंस भी खड़ी की जाएगी और चिकित्सा की स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे के पहले ही मिला मार्ग पर किसी भी तरह का कोई वाहन या हाथ ठेला खड़ा नहीं किया जाए. ऐसा होने पर पुलिस उसे जब्त कर लेगी और किसी भी तरह की पार्किंग इन बाजार में अलाउड नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details