राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुनेल VDO के आवास पर छापेमारी, मौके से मिले प्रोपर्टी और सोने-चांदी के आभूषण - Kota ACB Action

ACB Raid in Jhalawar, कोटा एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनेल कस्बे के ग्राम विकास अधिकारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. मौके से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं.

raid on Premises of Sunel VDO
सुनेल ग्राम विकास अधिकारी पर रेड (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 9:26 PM IST

झालावाड़.कोटा रेंज की एंटी करप्शन यूनिट ने बुधवार को जिले के सुनेल कस्बे में ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन के आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी. ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद कोटा रेंज की एसीबी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत मिली थी, जिसमें सुरेश कुमार जैन पर अपने और परिजनों के नाम पर आय से अधिक संपत्तियां अर्जित होने की बात कही गई थी. मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत मिलने पर शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज कर सक्षम न्यायालय से सर्च वारंट जारी करवा कर बुधवार को उसके ठिकानों पर दबिश दी गई है.

पढ़ें.जयपुर में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - ACB ACTION

तलाशी में ये मिला : अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में आरोपी सुरेश कुमार जैन के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आवासीय व कृषि भूखंडों के पट्टे, सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य चल-अचल परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. अतिरिक्त बैंक खाते भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.

15 सालों से नहीं हुआ तबादला : बता दें कि जिले के सुनेल में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन वर्तमान में सुनेल ग्राम पंचायत एंव उन्हेल ग्राम पंचायत में कार्यरत हैं. हैरानी की बात यह है कि जैन पिछले करीब 15 वर्षों से लगातार सुनेल ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर ही रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस व भाजपा सरकार में भी विकास अधिकारी का तबादला नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details