पटना में 47 लाख की ठगी, टीचर दंपती से धोखाधड़ी - Korea Crime
Korea teacher couple cheated, Korea Crime कोरिया में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर टीचर दंपती से लगभग 47 लाख की ठगी की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने और भी कई लोगों को झांसे में लिया है.
कोरिया:शिक्षक को ट्रेडिंग में 13 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर 4 लोगों ने 47 लाख से अधिक की ठगी की. शिक्षक दंपती ने बैंक से लोन लेकर रकम ठगों को दी थी. आरोपियों ने कई शिक्षकों से भी ठगी की है.
ट्रेडिंग में अच्छा रिटर्न का झांसा: ठगी का पूरा मामला पटना थाना क्षेत्र का है. प्राथमिक शाला गौटियानपरा में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार चौबे से ठगी की गई है.फरवरी 2024 में परमेश्वर सोनवानी, कुसुम सोनवानी, सलीम कुमार कुर्रे और एल्विन सिंह वारमाटे ने उससे संपर्क किया. ट्रेडिंग में हर महीने अच्छा रिटर्न मिलने की गारंटी दी. अशोक कुमार चौबे और उनकी पत्नी पुनीता चौबे ज्यादा रिटर्न के झांसे में आ गए.
लगभग 47 लाख रुपये बैंक से लोन लेकर आरोपियों को दिया:अशोक कुमार चौबे और पत्नी सुनीता चौबे ने राज्य ग्रामीण बैंक शाखा बैकुंठपुर, एक्सिस बैंक शाखा बैकुंठपुर, एक अन्य एक्सिस बैंक के खाते से 29 फरवरी 2024 को परमेश्वर प्रसाद सोनवानी के अकाउंट में RTGS और NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए. उनके कर्मचारी सलीम कुमार और एल्विन सिंह वारमाटे के खाता में भी राशि भेजी. चौबे ने कुल 37 लाख 19 हजार रुपए और पत्नी ने 5 लाख रुपए का ट्रांसफर आरोपियों के खाते में किया. टीचर दंपती ने आरोपियों को 5 लाख रुपये कैश भी दिया. पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने दंपती का फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद टीचर दंपती पुलिस की शरण में पहुंचा.
थाना प्रभारी पटना विनोद पासवान ने बताया "लालच देकर ठगी का मामला सामने आया है. पटना पुलिस ने चारों आरोपियों परमेश्वर सोनवानी, उसकी पत्नी कुसुम सोनवानी, सलीम कुमार कुरे और एल्विन सिंह वारमाटे के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है.आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. "
ठगी के आरोपी कई लोगों को बना चुके हैं शिकार: जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने महंती कुजूर निवासी गिरजापुर, कोरिया, शिक्षिका सुषमा टोप्पो, निवासी सरगवां अंबिकापुर, राधा कुशवाहा निवासी पसला, बुडार, शिवचरण कुशवाहा, निवासी बुडार, विनोद कुशवाहा निवासी बुडार, अल्का अहिरवार निवासी दरिमा, सरगुजा, कुसुम कुशवाहा निवासी पटना से भी लाखों रुपए की ठगी की है.