छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया जिला अस्पताल और एमसीएच निर्माण में लेटलतीफी, अभी और 2 साल लगेंगे - KOREA DISTRICT HOSPITAL

कोरिया जिले के लिए एमसीएच और जिला अस्पताल निर्माण की समय सीमा अप्रैल 2024 में खत्म होने पर भी निर्माण कार्य अधूरा है.

Korea District Hospital construction
कोरिया के नए जिला अस्पताल भवन निर्माण में देरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 11:18 AM IST

कोरिया : जिला मुख्यालय के कंचनपुर में नया जिला अस्पताल और मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) का भवन निर्माण अप्रैल 2024 तक होना था. लेकिन डेडलाइन खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. एमसीएच में इंटीरियर और फिनिशिंग का काम बचा है, जिसे पूरा करने में करीब दो महीने और लग सकते है. वहीं, जिला अस्पताल का निर्माण पूरा होने में अभी और 2 साल लग सकता है.

नए जिला अस्पताल भवन निर्माण में लेटलतीफी : कोरिया के कंचनपुर में 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल और एमसीएच भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य के लिए डीएमएफ से करीब 35 करोड़ खर्च किया जा रहा है. एमसीएच का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि नए जिला अस्पताल भवन का निर्माण पूरा होने में अभी दो साल और लग सकते हैं. हालांकि, अप्रैल 2024 में नए जिला अस्पताल भवन के निर्माण की डेडलाइन पूरी हो चुकी है.

एमसीएच और जिला अस्पताल भवन निर्माण में देरी (ETV Bharat)

जिला अस्पताल के नए भवन, एमसीएच के सेटअप को लेकर सीजीएमएससी के ठेकेदार से लगातार चर्चा चल रही है. प्रयास है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो और लोगों को इसका लाभ मिले. जिला अस्पताल के नए भवन का निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा. एमसीएच भवन की कमियों को पूरा कर लिया गया है. एचआर सेटअप के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. सेटअप पूरा होते ही भवन को शुरू किया जाएगा. : डॉ. प्रशांत सिंह, सीएमएचओ, जिला अस्पताल बैकुंठपुर

डॉक्टरों को आने जाने की होगी समस्या : नए भवन में एमसीएच के शिफ्ट होने के बाद बड़ी समस्या यह सामने आएगी कि डॉक्टर पहले जिला अस्पताल के ओपीडी में बच्चों को देखेंगे. इसके बाद उन्हें एमसीएच में भर्ती मां और बच्चों को देखने के लिए जाना होगा. इसी तरह जिला अस्पताल से अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टाफ को भी एमसीएच और जिला अस्पताल आना जाना होगा. जिला अस्पताल और नए एमसीएच भवन के बीच करीब 2 किमी की दूरी है, जिससे आने जाने की समस्या होगी.

जरूरी संसाधन की समस्या : ऑक्सीजन, दवा, जरूरी संसाधन को लेकर भी समस्या आ सकती है, जिसे पूरा करना आवश्यक होगा. नए एमसीएच भवन में कुछ कमियां थी, जिसे डॉक्टरों के मार्क पर ठीक करने के लिए कहा गया था. अधूरे कार्यों के पूरा होने के बाद नए भवन में एमसीएच का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत
छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन में फिर लहराया परचम, इस जिले को मिलेगा बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2.6 लाख मीट्रिक टन पार, देखिए आज के आंकड़े
Last Updated : Nov 20, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details