कोरिया : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है.ऐसे में जीव जंतुओं का भी बुरा हाल है. खासकर उन पशुओं का जिनका इस्तेमाल माल ढुलाई के लिए किया जाता है. गर्मी को देखते हुए कोरिया कलेक्टर ने पशु हित में बड़ा निर्देश जारी किया है. जिसके तहत भीषण गर्मी की स्थिति में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहां पशुओं का इस्तेमाल निर्धारित समय में नहीं किया जाएगा.
गर्मी का पशु की सेहत पर हो सकता है असर :भीषण गर्मी के दौरान भार ढोने वाले पशु गाड़ियों पर सामग्री रखकर या सवारी के लिए उपयोग करने पर पशु बीमार हो सकते हैं. तांगा, बैलगाड़ी, भैस गाड़ी, ऊंट गाडी, खच्चर, टट्टू गाड़ी और गधे का इस्तेमाल वजन ढोने के लिए किया जाता है.गर्मी के कारण उनकी मृत्यु भी हो सकती है.ऐसे में पशुओं का इस्तेमाल भीषण गर्मी में ना किया जाए.