कोरबा: शहर के बुधवारी क्षेत्र में लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक उस मोहल्ले का नहीं था. लोगों ने उस पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई कर दी. युवक को अधमरा करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
डेढ़ साल के बच्चे को लेकर भागने लगा युवक: घटना गुरुवार शाम की है. खुदवारी बाजार के सामने गार्डन में कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी एक युवक वहां पहुंचा. उसने वहां खेल रहे डेढ़ साल के एक बच्चे को गोद में उठाया और जल्दी जल्दी भागने लगा. खेल रहे बच्चों में एक बच्चे ने डेढ़ साल के बच्चे को पिता को आवाज लगाई और उन्हें बताया कि एक युवक बच्चे को उठाकर ले जा रहा है. बच्चे का पिता युवक का पीछा करने की कोशिश करने लगा. दौड़ते हुए युवक बुधवारी बाजार पहुंच गया. वहां भीड़ ने युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने पहले युवक की जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सौंप दिया.