कोरबा में इंटर कॉलेज नेटबॉल चैंपियनशिप, पीजी कॉलेज बना विजेता
Korba PG college इंटर कॉलेज नेटबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज ने बाजी मारी है. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से एफिलेटेड कॉलेज की टीम ने इसमें शिरकत की थी. जिसमें महिला और पुरुष वर्ग दोनों में पीजी कॉलेज कोरबा ने जीत हासिल की है. Inter College Netball Championship
कोरबा: सोमवार को कोरबा में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्धतता प्राप्त कॉलेजों के बीच नेटबॉल चैंपियनशिप में भिड़ंत हुई. इस प्रतियोगिता में कोरबा जिले का दबदबा देखने को मिला. पुरुष और महिला दोनों वर्ग की टीमों में कोरबा पीजी कॉलेज ने जीत का परचम लहराया. अब पीजी कॉलेज की टीम अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर को कर्नाटक में होने वाली प्रतियोगिता में रिप्रजेंट करेगी.
बड़े अंतर से जीती पीजी कॉलेज की टीम: कोरबा पीजी कॉलेज की टीम बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही. इस चैंपियनशिप में बिलासपुर से बिलासा गर्ल्स कॉलेज, सिद्धार्थ महाविद्यालय, जेपी वर्मा महाविद्यालय के साथ ही शासकीय कॉलेज भैसमा की टीमों ने हिस्सा लिया था. सभी कॉलेज के बीच हुए मैच चमें पीजी कॉलेज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की है. पुरुष वर्ग में पीजी कॉलेज ने 21: 6 से तो महिला वर्ग में 15 : 9 से जीत हासिल की है. इस प्रतियोगिता में जेपी कॉलेज उपविजेता रहा.
"नेटबॉल के खेल में कोरबा का हमेशा दबदबा रहा है. कोरबा से निकले खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य का नाम रौशन किया है. लेकिन सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे काफी जरूरतमंद होते हैं. वह खेल के अनुसार बेहतर डाइट नहीं ले पाते. संसाधनों की भी कमी है अगर बच्चों को बेहतर संसाधन मिले तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस ओर शासन को सोचने की जरूरत है": सीके पांडे, वरिष्ठ खेल शिक्षक
कैसे खेला जाता है नेटबॉल: नेटबॉल की एक टीम में कुल सात खिलाड़ी होते हैं. दो टीमों के बीच यह खेल खेला जाता है. दोनों टीमें गेंद को हासिल करने या अपने कब्जे में रखने का प्रयास करती हैं. अंत में गेंद को बास्केट में डालकर गोल करने का प्रयास किया जाता है. यह उन खेलों में से एक है, जो विशेष रूप से महिला प्रतियोगियों के लिए बनाए गए थे. खेल इनडोर और आउटडोर नेटबॉल कोर्ट दोनों पर खेला जाता है.यह खेल बास्केटबॉल की तरह है, लेकिन नेट बॉल में ड्रिब्लिंग शामिल नहीं है. जब तक गोल न हो जाए तब तक इस खेल में गेंद को एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी तक बिना जमीन को छुए पास किया जाता है.