कोरबा:शहर के पास दादर(खरमोरा) में विद्युत विभाग के नए सब स्टेशन ने मूर्त रूप ले लिया है. सोमवार को कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया. यह इलाका नगर निगम के अंतिम छोर में बसा हुआ है. यहां अक्सर लोगो लो वोल्टेज और पवार कट की समस्या से जूझते थे. लंबे समय से यहां विद्युत सब स्टेशन की मांग की जा रही थी. भूमि की उपलब्धता में पेंच फंसने सहित सब स्टेशन की राह में कई अड़चने आई, लेकिन अब इसका उद्घाटन कर दिया गया है. इससे क्षेत्र में रहने वाले लगभग 3000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
एक करोड़ 76 लाख के लागत से बना सब स्टेशन:खरमोर और दादर नगर निगम इलाके में ही आते हैं. इस क्षेत्र के कुछ इलाके ग्रामीण क्षेत्र से लगे हुए हैं. जहां अक्सर निर्बाध विद्युत की उपलब्धता विद्युत वितरण विभाग के लिए मुश्किलों भरा काम रहता था. विधानसभा चुनाव होने के पूर्व आचार संहिता के पहले मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के तहत कोरबा में नए सब स्टेशनों की नींव रखी गई थी. दादर में निर्मित इस सब स्टेशन का निर्माण कुल 1 करोड़ 76 लख रुपए की लागत से हुआ है, जिसे सोमवार को चार्ज किया गया.