कोरबा : छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. सुबह लगभग 6:00 बजे से ही वोटिंग के लिए लोग कतारों में लग गए. कोरबा में शांतिपूर्ण मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने भी राहत की सांस ली है. कोरबा लोकसभा सीट पर 71.19 फीसदी मतदान हुआ.
कोरबा कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान: कलेक्टर अजीत वसन्त ने पत्नी रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में किया मतदान. इस दौरान उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली.
कोरबा में सरोज पांडे और ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला: कोरबा के रण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार बीजेपी ने यहां बीजेपी की दिग्गज महिला नेता सरोज पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत को उतारा है.