कोंडागांव: पुलिस ने सायबर सेल की मदद से तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. मध्य प्रदेश से लाई जा रही 2 लाख 99 हजार की अवैध शराब बरामद की है. शराब की बड़ी खेप के साथ छह तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना तस्करों के बारे में मिली. पुलिस ने सूचना के बाद नारायणपुर तिराहे के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरु की. तलाशी अभियान के दौरान ही पुलिस को ये बड़ी सफलता हासिल हुई.
शराब तस्कर गिरोह का खुलासा: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक दो पहिया वाहन और दो लग्जरी कारों को रोका. गाड़ी की चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 99 हजार की अवैध शराब बरामद की. पुलिस की टीम ने गाड़ी से कुल 52 पेटियां शराब के पकड़ी. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के सामने तस्करी का गुनाह कबूल किया है. आरोपियों ने बताया कि वो शराब की खेप को जगदलपुर लेकर जा रहे थे. दो पहिया वाहन की डिग्गी से पुलिस ने एक लाख की नकदी भी बरामद की.