कोंडागांव: कोंडागांव में सर्व आदिवासी समाज ने शनिवार 7 दिसंबर को बंद बुलाया. इस बंद के आह्वान का समर्थन स्थानीय व्यापारियों और नेताओं ने किया है. स्थानीय नौकरी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और फर्जी जाति मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर यह बंद बुलाया गया. पूरे जिले में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला है. जिले के सभी पांचों विकासखंड में बंद सफल रहा.
कोंडागांव में सर्व आदिवासी समाज का बंद, जनजीवन प्रभावित - KONDAGAON BANDH CALLED
कोंडागांव में स्थानीय मुद्दों समेत कई मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने बंद बुलाया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 7, 2024, 5:43 PM IST
बंद से जनजीवन प्रभावित: कोंडागांव में सर्व आदिवासी समाज के बंद की अपील के मद्देनजर व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. जिसकी वजह से जन जीवन प्रभावित हुआ है. बंद के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम भी कोंडागांव पहुंचे. बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बंद का पूर्ण समर्थन करती है.सर्व आदिवासी समाज ने अपने मांगों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की. प्रमुख मांगों में स्थानीय भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर एक्शन की मांग की गई है. इसके अलावा फर्जी जाति के मामले में भी सर्व आदिवासी समाज ने एक्शन की मांग की है.
शांतिपूर्ण रहा बंद: कोंडागांव में सर्व आदिवासी समाज की तरफ से बुलाया गया यह बंद शांतिपूर्ण रहा. इस बंद के बाबत व्यापारियों का सहयोग देखने को मिला. उन्होंने स्वेच्छा से सुबह से ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा.बंद के दौरान जिले में शांति बनी रही. इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. सर्व आदिवासी समाज ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई होगी.