मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते कोलार डैम के 2 और गेट खोले गए, कुल 4 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, सीहोर-भोपाल में अलर्ट - Kolar dam 4 gates open - KOLAR DAM 4 GATES OPEN

सीहोर जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा की वजह से कोलार डैम के दो गेट और खोल दिए गए हैं. बांध का वॉटर लेवल मेंटेन रखने के लिए भारी मात्रा में जलराशि छोड़ी जा रही है, जिससे निचले इलाकों में पुलिया व रपटों पर पानी आ गया है. सीहोर जिला प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

KOLAR DAM 4 GATES OPEN
कोलार डैम के कुल 4 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:00 PM IST

सीहोर :भोपाल और सीहोर की सीमा पर स्थित कोलार डैम के 2 और गेट खोल दिए गए हैं. भोपाल, सीहोर व आसपास के जिलों में हो रही भारी बारिश के बाद बांध प्रबंधन ने कोलार डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया है. कोलार डैम के 2 गेट पहले ही खोले जा चुके थे, इस प्रकार खोले गए गेटों की संख्या 4 हो चुकी है.

देखें कोलार डैम का वीडियो (Etv Bharat)

बांध से छोड़ा जा रहा इतना पानी

कोलार परियोजना की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने बताया, '' बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए दो गेटों को 7 मीटर तक खोल दिया गया है. इस प्रकार कुल 4 गेटों से 669 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं बांध में पानी का इनफ्लो 680 क्यूमैक्स है. बांध का फुल टैंक लेवल 462 मीटर है, तो वहीं बांध का वर्तमान जलस्तर 459.35 मीटर है. बांध में पानी की आवक काफी तेज है. ऐसे में बांध मैन्युल के हिसाब से जलस्तर नियंत्रित करने लिए और गेट खोले गए.''

भारी बारिश के चलते कोलार डैम के 2 और गेट खोले गए (Etv Bharat)

कोलार नदी से दूर रहने की सलाह

कोलार डैम के 4 गेट खोले जाने से निचले इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह व बांध की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर व बांध प्रभावित क्षेत्र में भूलकर भी न जाएं. अगर वे नदी-नालों के करीब रहते हैं तो सुरक्षित दूरी पर चले जाएं. भोपाल जिले की सीमा लगे होने से यहां भी अलर्ट जारी किया गया है कि नदी के किनारे व निचले इलाकों में लोग पिकनिक मनाने न जाएं.

Read more -

बरगी डैम के खुले 7 गेट, 10 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकला पानी, नर्मदा किनारे अलर्ट -

भारी बारिश से स्कूलों की छुट्टी

वहीं सीहोर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 2 व 3 अगस्त को स्कूल व आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया है. इस बीच जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कोलार डैम की लगातार मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने 3 अगस्त को जिले के सभी शासकीय/अशासकीय, सीबीएसआई, केंद्रीय विद्यालयों, प्ले स्कूलों और समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा. शिक्षक व स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी समय पर उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Aug 2, 2024, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details