झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झुमरी तिलैया में बिजली कटौती को लेकर कोडरमा विधायक ने पदाधिकारियों पर जताई नाराजगी, बिजली व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश - Electricity Crisis In Koderma

Irregular power supply in Jhumri Tilaiya.कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने झुमरी तिलैया में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

Electricity Crisis In Koderma
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक करतीं कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 5:55 PM IST

कोडरमाःजिले के झुमरी तिलैया में अनियमित बिजली कटौती से परेशान लोगों की समस्या को लेकर विधायक डॉ नीरा यादव ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु के कार्यालय में बैठक की शुरुआत भले ही प्रोटोकॉल और विधायक के स्वागत के साथ हुई, लेकिन विधायक के कड़े तेवर के बाद अधीक्षण अभियंता ने झुमरी तिलैया शहर को प्रतिदिन कम से कम 20 घंटे बिजली मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है.

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक करतीं कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कोडरमा विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को लगाई फटकार

शहर में जर्जर तार की मरम्मत, एबी स्विच बदलने की प्रक्रिया, जर्जर ट्रांसफार्मर की स्थिति जानने का जब विधायक ने प्रयास किया तो विभागीय पदाधिकारियों की बोलती बंद हो गई. मौके पर ही उन्होंने पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. पदाधिकारियों के गोलमोल जवाब से विधायक बिफर गईं और कड़े लहजे में कहा कि झुमरी तिलैया शहर को जब तक निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिलेगी, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगी.

झुमरी तिलैया में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान

गौरतलब है कि राज्य की शिक्षा मंत्री का कार्य भार संभालने के दौरान विधायक डॉ नीरा यादव ने झुमरी तिलैया शहर के लिए कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से अतिरिक्त 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई थी, लेकिन वह बिजली झुमरी तिलैया शहर के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में भी शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके कारण शहर में बिजली की समस्या बढ़ गई है और लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं.

विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि अब अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो आंदोलन होगा और जिसका नेतृत्व वह खुद करेंगी. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु ने शहरवासियों को 20 घंटे बिजली मुहैया कराने का कमिटमेंट किया है. उन्होंने कहा कि जो भी तकनीकी खराबी है उसे बरसात से पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पावर प्लांट होने के बावजूद कोडरमा के लोग बिजली कटौती से हुए परेशान, विधायक नीरा यादव ने विभाग को दी चेतावनी

Koderma News: कोडरमा की लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विधायक नीरा यादव बिफरीं, पदाधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का दिया निर्देश

कोडरमा में आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details