गिरिडीह:चुनावी दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों से मिल रही केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने सैम पित्रोदा के बहाने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि वह जमीन पर कहीं नहीं है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का गठबंधन इंडी एलायंस बनाया, लेकिन इससे भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ. अब जब कांग्रेस जमीन पर कहीं नहीं बची है, तो बेतुकी बयानबाजी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर सैम पित्रोदा शांति भंग करने वाले बयान देते हैं, यह सब जानबूझ कर किया जा रहा है. कांग्रेस की हालत पागल जैसी हो गई है. वह खुद को कांग्रेस के आसपास भी नहीं पा रही है. कांग्रेस मुक्त बात कही जाती थी, इस बार कांग्रेस दहाई अंक भी नहीं ला पाएगी. देश की जनता कांग्रेस को समझ चुकी है और इंडी एलायंस को नकार चुकी है. इसलिए हताशा में इस तरह की बयानबाजी की जा रही है.
14 मई को पीएम का कार्यक्रम
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि 14 मई को बिरनी के पेशम में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए उत्सुक हैं. 14 मई को जब पीएम कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में उतरेंगे तो लाखों की भीड़ जुटेगी. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में जा रही हैं तो लोगों को पीएम के आगमन का निमंत्रण भी दे रही हैं.
रोजगार की दिशा में होगा बेहतर प्रयास