रोहतक : पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से मेडल से चूकी विनेश फोगाट को हरियाणा में गोल्ड मेडलिस्ट वाला सम्मान देने और राज्यसभा भेजे जाने की मांग कांग्रेस की ओर से की जा रही है. हरियाणा सरकार ने पहले ही विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने में तकनीकि दिक्कतें क्या है, इसका खुलासा जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने किया है.
क्यों विनेश फोगाट फिलहाल नहीं जा सकती राज्यसभा ? :दुष्यंत चौटाला ने विनेश फोगाट के मामले में बोलते हुए कहा कि भले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी से विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने के लिए कहा हो और अपना समर्थन देने की बात कही हो, लेकिन विनेश फोगाट को फिलहाल राज्यसभा नहीं भेजा जा सकता है क्योंकि इसके पीछे तकनीकि दिक्कतें हैं. राज्यसभा भेजे जाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए और विनेश फोगाट की उम्र फिलहाल 30 साल नहीं हैं. राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और विनेश 25 अगस्त को 30 साल की होगी.
बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक का नाम उछाला :ऐसे में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विनेश फोगाट की उम्र के इश्यू के चलते बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर वे उनका नाम आगे करते हैं तो जेजेपी ऐसे में उनका समर्थन करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट के परिवार से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं और विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ है, उससे पूरे देश को धक्का लगा है.