झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में छठे चरण में चार सीटों पर मतदान, जानिए किन दिग्गजों ने की वोटिंग - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Voting in jharkhand. झारखंड में 6ठे चरण में चार सीटों पर वोटिंग हो रही है. हर कोई पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस जश्न में शामिल हो रहा है. राज्य के सभी क्षेत्र के दिग्गज लोग भी इसमें भाग ले रहे हैं. एक नजर डालते हैं किन दिग्गजों ने वोटिंग की है.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 1:51 PM IST

Updated : May 25, 2024, 2:15 PM IST

रांचीः लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्र पर लोगों ने पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. इस पर्व में आम और खास हर किसी की भागीदारी दिखी.

वोट करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (ETV BHARAT)

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सुबह-सुबह वोटिंग की. उन्होंने वोट देने के बाद राज्य के मतदाताओं से अपील कि घर से बाहर निकलें और वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि मैंने विकास के लिए मतदान किया है. मै हमेशा विकास में रूचि रखता हूं. क्योंकि हमें बनाना है. उन्होंने कहा कि धन तभी बांटा जा सकता है, धन के अलावा कोई और चीज गरीबी नहीं मिटा सकती है. इसलिए धन सृजन केवल विकास के के जरिए ही संभव है

लोकतंत्र के इस महापर्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार भी अपने परिवार के साथ भागीदारी निभाते नजर आए. रांची के राजकीयकृत मॉडल उच्च विद्यालय बी.एम.पी ग्राउंड डोरंडा स्थित मतदान केंद्र वो सपरिवार पहुंचे. के रवि कुमार ने इस दौरान आम लोगों से परिवार के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट देने की अपील की.

वोट करने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी (ETV BHARAT)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने जेवीएम श्यामली स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना मत डाला.

वोट करने के बाद ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास (ETV BHARAT)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ जमशेदपुर में वोटिंग की. उन्होंने सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र स्थित हरिजन मध्य विद्यालय, भालूबासा के 21 नंबर बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.

वोट करने के बाद रांची सांसद संजय सेठ (ETV BHARAT)

रांची के बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ अपने पूरे परिवार के साथ वोट देने हेहल ओटीसी ग्राउंड स्थित वेयरहाउस मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ना केवल मतदान किया बल्कि जीत का दावा भी किया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय सेठ ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है, उससे साफ लगता है कि रांची का वोटिंग प्रतिशत 80 से ऊपर जायेगा.

वोट करने के बाद कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मतदान किया. राज्य की जनता से बढ़चढ़ कर उन्होंने मतदान करने की अपील की.

वोट करने के बाद बेटे संग विधायक राज सिन्हा (ETV BHARAT)

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी विनीता सिन्हा, बेटी श्रेया प्रधान और बेटा आदित्य प्रधान के साथ मतदान किया. उनके बेटे ने आदित्य प्रधान घायल होने के बावजूद व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग.

वोट करने के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और बंधु तिर्की (ETV BHARAT)

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने पैतृक गांव बनहोरा के बूथ संख्या 256 सामुदायिक भवन बनहोरा में अपना मतदान किया.

वोट करने के बाद परिवार के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता (ETV BHARAT)

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने मतदान केंद्र की संख्या 102, डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल, कदमा मेन रोड (पश्चिम भाग) में मत का प्रयोग किया.

वोट करने के बाद यशस्विन सहाय और सुबोधकांत सहाय (ETV BHARAT)

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय अपने माता पिता के साथ मतदान करने पहुंची. धुर्वा स्थित एचईसी महिला समिति कैंपस स्थित मतदान केंद्र में उन्होंने वोटिंग की.

वोट करने के बाद परिवार के साथ विधायक लंबोदर महतो (ETV BHARAT)

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ पर गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी से अपील की कि लोग समझदारी से अपने मत का प्रयोग करें.

वोट करने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार (ETV BHARAT)

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार शनिवार की सुबह सबसे पहले हरसिंगरायडीह स्थित 157 नंबर बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. यहां विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से यह चुनाव यह निर्णय करेगा कि देश की बागडोर आनेवाले पांच वर्ष में किसके हाथों में रहेगा. देश की जनता पूरे विवेक के साथ मतदान करेगी.

वोट करने के बाद टाटा स्टील के सीएमडी टीवी नरेंद्रन (ETV BHARAT)

टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने मतदान किया. जमशेदपुर के बिस्टुपुर के लोयोला स्कूल में उन्होंने मतदान किया.

वोट करने के बाद विधायक जयमंगल सिंह और धनबाद प्रत्याशी अनुपमा सिंह (ETV BHARAT)

बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने अपनी पत्नी धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 111 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मतदान करने के लिए जरूर मतदान केंद्र पर पहुंचें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. धनबाद लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता एक बार अपनी बेटी को मौका दे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (ETV BHARAT)

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो विधानसभा के बूथ संख्या 198 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने पिता और भतीजे के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. राजेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकलकर वोट करें.

वोट करने के बाद विधायक सीपी सिंह (ETV BHARAT)

पूर्व मंत्री सीपी सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि आज उन्होंने देश हित में अपना महत्वपूर्ण मत डाला है. पूरे परिवार के साथ आकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि राजधानी का प्रत्येक व्यक्ति घरों से निकलकर अपने अपना मत डालें.

वोट करने के बाद विधायक सरयू राय (ETV BHARAT)

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने वोट डाला. उन्होंने केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, बिष्टुपुर (पश्चिम भाग) स्थित बूथ संख्या 155 में वोटिंग की. साथ ही लोगों से वोटिंग की अपील की.

वोट करने के बाद विधायक अमर बाउरी (ETV BHARAT)

चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी स्थित बूथ संख्या 219 में मतदान किया. उनके साथ उनका परिवार भी था. उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने मत का प्रयोग करें.

वोट करने के बाद विधायक बिरंची नारायण (ETV BHARAT)

बोकारो विधानसभा के आदर्श उच्च विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 131 में विधायक बिरंचि नारायण ने वोटिंग की. उनके साथ उनकी पत्नी नीना नारायण भी थी. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए लोग वोट करें.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में पांचवें चरण में तीन सीटों पर मतदान, जानिए किन दिग्गजों ने की वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग, दिग्गजों ने किया मतदान

Last Updated : May 25, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details