राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वास्तु अनुसार मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा कहां और कैसे करें स्थापित जानिए - VASTU TIPS - VASTU TIPS

भगवान गणेश देवताओं में प्रथम पूज्य है. घर के मंदिर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा होती है लेकिन घर के मुख्य दरवाजे प्रतिष्ठान दुकान की मुख्य द्वार पर भी भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई जाती है. वास्तु अनुसार गणेश प्रतिमा लगाने की भी कुछ नियम है, जिनकी पालना करने से सुफल की प्राप्ति होती है.

वास्तु शास्त्र के नियम
वास्तु शास्त्र के नियम (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 9:42 AM IST

बीकानेर. घर और दुकान, प्रतिष्ठान, फैक्ट्री या ऑफिस में अक्सर गणपति जी की मूर्ति या तस्वीर मुख्य दरवाजों पर लगाते देखा होगा. वास्तु के अनुसार यह शुभ माना गया है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास कहते हैं कि मुख्य दरवाजे पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा लगाने के नियम हैं, जिनका सभी को पालन करना चाहिए.

गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माने जाते हैं. यही वजह है कि हर कार्य में सबसे पहले उनकी आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि विघ्नहर्ता गणेश जिससे भी प्रसन्न होते हैं उनके जीवन में कभी भी कोई समस्या नहीं आती.

पढ़ें: नया घर बनाते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान, ताकि न हो कोई परेशानी - VASTU TIPS

मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा की दिशा :वास्तु में दिशा का बहुत महत्व है. ऐसे में घर के मुख्य दरवाजे पर गणपति जी की प्रतिमा लगाने की दिशा का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए आपके घर के मुख्य दरवाजे का मुंह उत्तर या दक्षिण दिशा में होता है या पूर्व या पश्चिम दिशा में है तो वहां वैदिक गणेश प्रतिमा ही लगानी चाहिए.

कैसे लगाएं गणेश जी की प्रतिमा ? : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर वैदिक गणेश जी की प्रतिमा लगा रहे हैं तो अंदर भी उनकी स्थापना करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रतिमा का मुख अंदर की तरफ भी होना चाहिए.

दरवाजे पर किस रंग के गणेश जी हो? :वास्तु शास्त्र के अनुसार, परिवार की तरक्की चाहते हैं तो सिंदूरी अथवा सफ़ेद रंग के गणेश जी विराजित करने चाहिए. ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

पढ़ें: मिल रहे ये संकेत तो समझ लीजिए है वास्तु दोष, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स - Vastu Tips

गणेश जी की सूंड : घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश जी की प्रतिमा लगाने से पहले भगवान की सूंड की दिशा अवश्य देखें. इस स्थिति में गणपति बप्पा की सूंड बायीं तरफ मुड़ी होनी चाहिए. दाईं तरफ मुड़ने वाली सूंड घर के अंदर शुभ है, लेकिन घर के मुख्य दरवाजे पर बायीं तरफ सूंड ही शुभ रहती है.

गणेश जी की मुद्रा :वस्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश जी की प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए. घर के दरवाजे के बाहर खड़ी हुई मुद्रा वाली गणेश प्रतिमा लगाना शुभ फल नहीं देता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details