छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर लोकसभा सीट के बैटल में वोटिंग का क्या है पैटर्न, चुनावी आंकड़ों से समझिए - Bilaspur Lok Sabha

बिलासपुर लोकसभा पर सियासी फाइट में वोटिंग का पैटर्न कब क्या क्या रहा. इस सीट पर महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष वोटर्स ने सांसद को चुनने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. इसके अलावा इस सीट पर लिंगानुपात में कमी आई है. जो चिंता का विषय है.

ELECTION DATA ANALYSIS
बिलासपुर लोकसभा सीट का एनालिसिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 7:35 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में से सबसे अहम सीट मानी जाती है. इस संसदीय क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण मतदाताओं दोनों की संख्या निर्णायक मानी जाती है. बिलासपुर में वोटर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है. लेकिन हाल के वर्षों में मतदाताओं के लिंगानुपात में कमी दर्ज की गई है. इस सीट पर साल 1996 के लोकसभा चुनाव से वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला है. बीते तीन लोकसभा चुनाव में इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है.

बिलासपुर में बढ़ी मतदाताओं की संख्या: बिलासपुर संसदीय सीट पर लगातार मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है. बीते चार लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डाले तो यहां साल 2004 में कुल वोटर्स की संख्या 14,11,786 थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 14,72,793 हो गई. जबकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया. इस साल यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17,29,229 दर्ज की गई. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 18,76,953 रही.

बिलासपुर सीट पर वोटर्सका गणित: बिलासपुर लोकसभा सीट पर पुरुष और महिला मतदाताओं की बात करें तो यहां बीते चार लोकसभा चुनाव में हर वर्ग के वोटर्स में इजाफा देखने को मिला है. साल 2004 में पुरुष वोटर्स की संख्या 7,18,155 थी. जबकि साल 2009 में इनकी संख्या बढ़कर 7,58,281 हो गई इस तरह करीब 40 हजार पुरुष वोटर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला. साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पुरुष वोटर्स की संख्या 8,91,316 दर्ज की गई. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव यह संख्या बढ़कर 9,53,659 हो गई.

महिला वोटर्स के आंकड़ों में भी हुआ इजाफा: बिलासपुर सीट पर बीते चार लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. साल 2004 में यहां महिला वोटरों की संख्या 6,93,631 थी जो साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 7,14,512 तक पहुंच गई. इसी तरह साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 8,37,889 रही. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर 9,23,203 दर्ज की गई.

थर्ड जेंडर वोटर्स पर एक नजर: बिलासपुर लोकसभा सीट पर थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या में भी बीते दो चुनाव में इजाफा देखने को मिला है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 24 थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या बढ़कर 91 हो गई.

बिलासपुर का वोटिंग ग्राफ: बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग का ग्राफ बीते पांच लोकसभा चुनाव में बदला है. हर साल यहां मतदान में इजाफा देखा गया है. आंकड़ों के मुताबिक साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कुल 6,21,481 मतदाताओं ने वोट डाले थे तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 12,09434 हो गया. 15 साल में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या में करीब 100 फीसदी का इजाफा हुआ.

बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग का ग्राफ

साल कुल वैलिड वोटिंग के आंकड़े
2004 621481
2009 770076
2014 1090583
2019 1209434

बिलासपुर लोकसभा सीट पर गिरता लिंगअनुपात: बिलासपुर लोकसभा सीट पर 1991 के लोकसभा चुनाव से वोटर्स के लिंगअनुपात में कमी देखी गई है. साल 1971 में यहां लिंगानुपात दर 1028 था. जो साल 1991 में घटकर 976 हो गया. साल 2019 में यह लिंगानुपात दर 968 दर्ज किया गया.

बिलासपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं का समीकरण
बिलासपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं का समीकरण
चुनावी साल पुरुष मतदाता महिला मतदाता लिंग अनुपात
1971 248156 255143 1028
1977 265442 280643 1057
1980 288624 303619 1052
1984 321708 329111 1023
1989 432363 438383 1014
1991 460643 449681 976
1996 522698 508639 973
1998 533801 520438 975
1999 561601 545460 971
2004 718155 693631 966
2009 758281 714512 942
2014 891316 837889 940
2019 953659 923203 968
बिलासपुर के वोटर्स का हिसाब किताब
बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटर्स का गणित
साल पुरुष मतदाता कितने पुरुष मतदाताओं ने डाले वोट पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत महिला मतदाता कितने महिला मतदाताओं ने की वोटिंग महिला वोटर्स का वोटिंग प्रतिशत
1971 248156 131233 52.88 255143 91706 35.94
1977 265442 168290 63.4 280643 137363 48.95
1980 288624 157478 54.56 303619 118736 39.11
1984 321708 194825 60.56 329111 156679 47.61
1989 432363 277052 64.08 438383 214346 48.89
1991 460643 205067 44.52 449681 131048 29.14
1996 522698 315427 60.35 508639 241920 47.56
1998 533801 326484 61.16 520438 264017 50.73
1999 561601 313568 55.83 545460 220765 40.47
2004 718155 369267 51.42 693631 252037 36.34
2009 758281 412221 54.36 714512 357686 50.06
2014 891316 573078 64.3 837889 516910 61.69
2019 953659 623184 65.35 923203 584177 63.28

बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग पैटर्न: बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग पैटर्न की बात करें तो यहां हर लोकसभा चुनाव में इजाफा देखा गया है. सिर्फ 1991 में यह घटा था और उस साल चुनाव में यह 36.92 प्रतिशत रहा. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भी इसमें गिरावट देखी गई थी. यह 44 फीसदी रहा था.

बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत
बिलासपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत
1957 34.96
1962 37.08
1967 48.92
1971 44.3
1977 55.97
1980 46.64
1984 54.01
1989 56.43
1991 36.92
1996 54.04
1998 56.01
1999 48.27
2004 44.02
2009 52.29
2014 63.07
2019 64.44

बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़, क्या भाजपा के अभेद्य किले को भेद देंगे देवेन्द्र

लोकसभा चुनाव में इस सीट पर होगी कांटे की टक्कर, मुद्दे हावी हुए तो पलट सकता है समीकरण

बिलासपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला जबरदस्त, जानिए क्या है सियासी समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details