झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: पलामू लोकसभा सीट का दिलचस्प रहा है इतिहास, ग्राफिक्स के जरिए जानिए यहां कब किसने हासिल की जीत - पलामू लोकसभा सीट का इतिहास

पलामू लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि राजद यहां दूसरे नंबर पर रही थी. इस लोकसभा सीट पर राजद का भी मजबूत पकड़ रहा है. ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का क्या इतिहास रहा है.

Palamu Lok Sabha seat history
Palamu Lok Sabha seat history

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:30 PM IST

रांची:पलामू लोकसभा सीट झारखंड के दो जिलों गढ़वा और पलामू में फैला हुआ है. इस लोकसभा सीट में सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें पलामू, डाल्टनगंज, गढ़वा, भगवंतपुर, बिस्वरामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद हैं. पलामू से फिलहाल बीडी राम सांसद हैं जो पिछले दो टर्म से जीत हासिल कर रहे हैं. हालांकि 2019 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे राजद के घुरन राम अब बीजेपी में आ चुके हैं. ऐसे में 2024 में एक बार फिर से बीजेपी मजबूत दिख रही है.

GFX ETV BHARAT

राजद का गढ़ रहा है पलामू लोकसभा सीट

राजनीतिक रूप से पलामू काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. पिछले दो टर्म से यहां लगातार बीजेपी जीत रही है. लेकिन एक वक्त था कि यहां पर राजद की अच्छी पकड़ हुआ करती थी. 2004 में यहां से राजद के मनोज कुमार भुईंया ने जीत हासिल की थी, जबकि 2007 के लोकसभा चुनाव में यहां से राजद के घुरन राम ने जीत हासिल की थी. इसके बाद के 2009, 2014 और 2019 में राजद यहां दूसरे नंबर पर रही है.

2019 में राजद का जनधार हुआ कम

आंकड़े बताते हैं कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में राजद काफी मजबूत रहा है. 2005 के विधानसभा चुनाव में राजद ने झारखंड में सात सीटें जीती थीं, जिसमें पलामू प्रमंडल की पांच सीटें थी. 2009 में झारखंड में राजद ने 5 सीटें जीतीं. लेकिन 2014 के चुनाव में उसका पूरी तरह से सफाया हो गया. हालांकि 2019 में राजद फिर से एक सीट जीतने में कामयाब रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details