रांची:पलामू लोकसभा सीट झारखंड के दो जिलों गढ़वा और पलामू में फैला हुआ है. इस लोकसभा सीट में सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें पलामू, डाल्टनगंज, गढ़वा, भगवंतपुर, बिस्वरामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद हैं. पलामू से फिलहाल बीडी राम सांसद हैं जो पिछले दो टर्म से जीत हासिल कर रहे हैं. हालांकि 2019 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे राजद के घुरन राम अब बीजेपी में आ चुके हैं. ऐसे में 2024 में एक बार फिर से बीजेपी मजबूत दिख रही है.
राजद का गढ़ रहा है पलामू लोकसभा सीट
राजनीतिक रूप से पलामू काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. पिछले दो टर्म से यहां लगातार बीजेपी जीत रही है. लेकिन एक वक्त था कि यहां पर राजद की अच्छी पकड़ हुआ करती थी. 2004 में यहां से राजद के मनोज कुमार भुईंया ने जीत हासिल की थी, जबकि 2007 के लोकसभा चुनाव में यहां से राजद के घुरन राम ने जीत हासिल की थी. इसके बाद के 2009, 2014 और 2019 में राजद यहां दूसरे नंबर पर रही है.
2019 में राजद का जनधार हुआ कम
आंकड़े बताते हैं कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में राजद काफी मजबूत रहा है. 2005 के विधानसभा चुनाव में राजद ने झारखंड में सात सीटें जीती थीं, जिसमें पलामू प्रमंडल की पांच सीटें थी. 2009 में झारखंड में राजद ने 5 सीटें जीतीं. लेकिन 2014 के चुनाव में उसका पूरी तरह से सफाया हो गया. हालांकि 2019 में राजद फिर से एक सीट जीतने में कामयाब रही.