पटना :बिहार पुलिस में सिपाही पद पर निकली 21391 पदों के लिए वैकेंसी के लिए पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 6 तिथियों में प्रदेश के सभी 38 जिलों में आयोजित होगी. सभी परीक्षाएं एक शिफ्ट में ही आयोजित होगी और केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 18 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 3 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ऐसे करें जानकारी प्राप्त : परीक्षा से संबंधित जानकारी चयन पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. अभ्यर्थी 15 जुलाई से पर्षद की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या आवेदन नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र के जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 31 जुलाई से प्रवेश पत्र जारी होना शुरू हो जाएगा.
7 से 28 अगस्त तक परीक्षा :7 अगस्त की परीक्षा के लिए 31 जुलाई से, 11 की परीक्षा के लिए 4 अगस्त से, 18 की परीक्षा के लिए 11 अगस्त से, 21 की परीक्षा के लिए 14 अगस्त से, 25 की परीक्षा के लिए 18 अगस्त से और 28 की परीक्षा के लिए 21 अगस्त से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के निर्धारित परीक्षा की तिथि से 7 दिन पहले उनका एडमिट कार्ड जारी होगा.
10 महीने बाद दोबारा परीक्षा :गौरतलब है कि पूर्व में 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया. सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी, सभी रद्द कर दिए गए. अब लगभग 10 महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. नए सिरे से परीक्षा को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद ने कार्यक्रम तैयार किया है.