धनबाद: झारखंड का धनबाद जिला देश की कोयला राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. यहां कोयले की कई खानें हैं. इसके पास ही बोकारो जिल में मशहूर स्टील प्लांट है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में धनबाद के 4 विधानसभा क्षेत्र, सिंदरी, निरसा, धनबाद और झरिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वहीं बोकारो के 2 विधानसभा क्षेत्र चंदनक्यारी और बोकारो भी इसी लोकसभा क्षेत्र आते हैं.
1971 से अब तक फॉरवर्ड जाति के प्रत्याशी बने सांसद
धनबाद के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर फॉरवर्ड की संख्या ज्यादा है. इसी जातीय आधार पर यहां 1971 से लेकर अब तक फॉरवर्ड जाति के नेता ही जीतते आए हैं. खास बात ये भी है कि 2014 में जब पीएन सिंह यहां से सांसद बने तो उन्होंने पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. पीएन सिंह यहां से पिछले तीन टर्म से सांसद हैं. धनबाद लोकसभा सीट बीजेपी की सबसे सेफ सीट में से एक मानी जीता है.
बीजेपी का गढ़ धनबाद लोकसभा
धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी 1991 से लगातार जीतते आई है. हालांकि इस बीच सिर्फ 2004 में यहां कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे ने जीत दर्ज की थी. यह सीट 1952 में अस्तित्व में आयी थी. शुरुआती दौर में यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज किया. इसके बाद 1971 में जब पूरे देश में कांग्रेस की लहर थी तब भी यहां निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ललीता राज लक्ष्मी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1977 और 1980, 1989 में यहां से कम्युनिस्ट पार्टी ने भी जीत दर्ज की.