भीलवाड़ा.प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में भीलवाड़ा को काफी सौगात मिली है. मुख्यतः भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा के बाद भाजपा के पदाधिकारियों और राजनेताओं ने सांसद और सभापति का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की है. भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाया.
पहला महापौर बनने का सौभाग्य मिला : भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने कहा कि बजट में भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाने की घोषणा की है, जिसकी बहुत खुशी है. यह भीलवाड़ा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं होती हैं. वह नगर निगम के स्तर पर क्रियान्वित होती हैं. भीलवाड़ा को नगर निगम बनाने के लिए हम पिछले 6-8 महीने से लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हम आज सफल हुए. इसके लिए भीलवाड़ा नगर परिषद का एरिया एलिजिबल है. यह जनता का आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा है कि मुझे पहला महापौर बनने का सौभाग्य मिला.