झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बसंत सोरेन बनेंगे चंपई सोरेन सरकार में मंत्री, जानिए उनके बारे में - बसंत सोरेन

Basant Soren profile. बसंत सोरेन, चंपई सोरेन सरकार में मंत्री बनेंगे. वो राजनीति में सोरेन परिवार के छठे सदस्य हैं. वर्तमान में दुमका से विधायक हैं.

Basant Soren profile
Basant Soren profile

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 11:26 AM IST

रांचीः चंपई सोरेन कैबिनेट का आज पहला विस्तार होगा. बसंत सोरेन, चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. वो आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. बसंत सोरेन दुमका से विधायक हैं और जेएमएम कोटे से मंत्री बनेंगे.

बता दें कि बसंत सोरेन जेएमएम से विधायक हैं. वो दुमका उपचुनाव जीत कर सदन पहुंचे हैं. उन्होंने 2020 में हुए दुमका उपचुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को लगभग 7 हजार वोट से हराया था. दुमका सीट हेमंत सोरेन के छोड़ने से खाली हुई थी. बता दें कि 20219 विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहेट दोनों जगह से चुनाव लड़ा था, वो दोनों जगह से विजयी रहे. बाद में उन्होंने दुमका सीट खाली खर दी थी. जिसकी वजह से वहां उपचुनाव हुए.

बता दें कि बसंत सोरेन जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के छोटे बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई है. वो राजनीति में सोरेन परिवार के छठे सदस्य हैं. बसंत सोरेन ने 2016 में राज्यसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2016 राज्यसभा चुनाव के बाद बसंत सोरेन संगठन स्तर पर लगातार काम करते रहे. इस दौरान उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा. कई बार कयास लगते रहे लेकिन संगठन की मजबूती की कवायद में वो जुटे रहे. दुमका क्षेत्र में वो लगातार सक्रिय रहे, इसी का नतीजा रहा कि 2020 उपचुनाव में पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और वो जीतकर पहली बार विधायक 41 साल की उम्र में विधायक बने.

Last Updated : Feb 16, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details