उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केएल शर्मा का स्मृति ईरानी पर तंज,बोले- मेरी सांसद निधि किसी एनजीओ को नहीं मिलेगी, जनता की राय से खर्च होगी रकम - Amethi MP comment on Smriti Irani

अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी पर इशारों इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि, सांसद निधि की राशि जनता के राय से तय किए गए योजनाओं में खर्च की जाएगी. किसी एनजीओ को नहीं मिलेगी. पैसा भी खर्च हो जाएगा और किसो को पता भी नहीं चलेगा.

अमेठी सांसद जता रहे जनता का आभार
अमेठी सांसद जता रहे जनता का आभार (photo Source ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 10:00 PM IST

सांसद निधि को लेकर क्या बोल गए एमपी शर्मा (Video Source ETV BHARAT)

अमेठी:अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर इशारों इशारों में तंज कसते हुए कहा कि, मेरी सांसद निधि पूरी पारदर्शिता के साथ खर्च होगी. हमारे पास कोई एनजीओ नहीं है. जिसे हम अपनी सांसद निधि उठा कर दे देंगे. पैसा खर्च हो जाएगा और जनता को पता भी नहीं चलेगा. शर्मा ने ये बातें विधानसभा वार जाकर जनता का आभार जताने के दौरान कही.

कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय अमेठी में मीडिया से बातचीत में कहा कि, हम जनता से राय लेकर अपनी सांसद निधि खर्च करेंगे. क्षेत्र की समस्याओं की सूची बनाकर यूपी सीएम मुख्यमंत्री से मिलेंगे. किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि, जनता की सुविधाओं पर गौर किया जाएगा. कार्यकर्ताओं की ओर से ही सांसद विकास निधि का प्रस्ताव तैयार करेंगे.

सांसद शर्मा ने कहा कि, विधानसभा चुनाव के दावेदार जनता की मदद करें, संगठन और सांसद इस पर नजर रखेंगे. सांसद शर्मा ने कहा कि मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं होगा. सांसद का काम स्वयं देखूंगा. जनता के लिए दरवाजे खुलें हैं. जनता का विकास प्रदेश सरकार करती है, सिर्फ सांसद विकास निधि से नहीं हो पाता है. क्योकि कम बजट है. इस नाते विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी अभी से करें. जनता को तकलीफ न हो.

कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा वार संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जता रहे हैं. बुधवार को जब सांसद सलोन विधानसभा की मीटिंग के बाद अमेठी पहुंचे. जहां सांसद किशोरी लाल शर्मा के लिए बड़ा कूलर लगा था. जबकि आम कार्यकर्ताओं के लिए उसी के सामने सामान्य टेंट और कूलर लगा था. जिसे देखते ही शर्मा आयोजकों पर नाराज हो गए. केएल शर्मा ने कहा कि, अमेठी की इसी महान जनता ने मुझे सांसद बनाया है. जब यह कष्ट में रहेंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी सहित संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ साथ सपा और आप पार्टी के नेता भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने अयोध्या में BJP की हार का सीक्रेट खोला, बोले-इन्हें बुला लेते तो जीत जाते...

ABOUT THE AUTHOR

...view details