पटना: बिहार के निजी और सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश केके पाठकके शिक्षा विभाग की ओर से आया है. नए आदेश के मुताबिक 16 मई से स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई होगी. इसकी टाइमिंग भी शिक्षा विभाग ने जारी की है.
शिक्षा विभाग का नया फरमान: शिक्षा विभाग के मुताबिक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिक्षण कार्य चलेगा. 12 बजे के बाद से टीचर स्कूल के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तहत पढ़ाएंगे. यही नहीं बच्चों की कॉपियों की जांच आदि भी करेंगे. इसके बाद ही शिक्षक अपने घर को जा सकेंगे. यानी डेढ़ बजे के लगभग शिक्षकों की छुट्टी होगी.
गर्मी में भी चलेंगे विशेष कक्षाएं : गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 10 और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल टाइम में बदलाव किया है. कक्षा 10 तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10.30 बजे से शाम के 4 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी, जबकि 12वीं की शैक्षणिक गतिविधियां दोपहर 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक पाबंद रहेंगी. यह आदेश जिलों के प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों समेत तमाम प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर प्रभावी रहेगा.