बिहार

bihar

'काली कमाई से 25 लाख दो, नहीं तो जान से मार देंगे', किशनगंज के कार्यपालक अभियंता को व्हाट्सएप पर धमकी - Extortion from engineer

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 10:51 PM IST

किशनगंज में ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सरकारी मोबाइल के व्हाट्सएप पर मिली इस धमकी से सरकारी अधिकारी दहशत में हैं. इस घटना से विभाग में भय और असुरक्षा का माहौल है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

क्राइम न्यूज.
क्राइम न्यूज. (सांकेतिक तस्वीर.)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता से 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. कार्यपालक अभियंता के सरकारी मोबाइल के व्हाट्सएप में यह धमकी दी गयी है. इस मैसेज के बाद से कार्यपालक अभियंता काफी डरे हुए हैं. उन्होंने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मैसेज भेजने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है मामलाः ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार को 25 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भरी मैसेज उनके सरकारी नंबर के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से गुरुवार दोपहर 12:43 मिनट पर आया. मैसेज में लिखा था- 'इंजीनियर तुम अपने काली कमाई से 25 लख रुपए दे दो, नहीं तो तुमको जान से मार देंगे'. उस वक्त पूर्णिया में विभाग के एक बैठक में शामिल होने गए थे.

दहशत में हैं इंजीनियरः गौरव कुमार ने तुरंत इसकी सूचना डीएम तुषार सिंगला को दी. डीएम के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने सदर थाने में लिखित आवेदन दिया. गौरव कुमार ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल वन में कार्यपालक अभियंता के पद पर इसी साल 15 फरवरी को योगदान दिया है. कार्यपालक अभियंता का कहना है उनकी किसी से किसी तरह की दुश्मनी नहीं है. इसके बाद भी इस तरह की मैसेज उनके सरकारी नंबर पर किसने भेजा उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.

"कार्यपालक अभियंता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. प्राथमिक दर्ज करने प्रक्रिया की जा रही है. मामले में अनुसंधान कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा."- गौतम कुमार, एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंःबिहार में पुलों की हालत खराब, अब किशनगंज में मारिया नदी पर बना पुल धंसा, स्थानीय लोगों में आक्रोश - Bridge collapsed in Kishanganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details