कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुमित किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान पंचायत की जा रही है. जहां पर हरियाणा और पंजाब से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन यहां पर पहुंचे हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान इस पंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. यह किसान महापंचायत कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित देवीलाल पार्क में आयोजित हो रही है. किसान पंचायत का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों पर जो फसल अवशेष जलाने के ऊपर मामले दर्ज हुए जुर्माना लगाए गए और डीएपी की कमी अहम मुद्दा है.
दर्शन पाल का विवादित बयान: किसान महापंचायत के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने एक विवादित बयान दिया है. पहले भी इस प्रकार का बयान गुरनाम सिंह चढूनी दे चुके हैं. किसान नेता दर्शन पालने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी उसका फायदा नहीं उठा पाई. पंजाब की अगर बात करें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन का भरपूर फायदा उठाया है और वहां पर सत्ता परिवर्तन हुआ है.
इस सवाल भागते नजर आए किसान नेता: किसान नेता दर्शन पाल ने कहां कि हमने भाजपा के खिलाफ चुनाव में माहौल तैयार किया. लेकिन कांग्रेस व दूसरे राजनीतिक दल इसका फायदा नहीं उठा पाए. इसी प्रकार का एक बयान पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी दे चुके हैं. जिस पर काफी राजनीति हुई थी. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या किसान आंदोलन बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुआ था. इसका जवाब दर्शन पाल ने नहीं दिया और वह इससे बचते हुए नजर आए.