छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बलराम जयंती पर किसान दिवस समारोह, गौ आधारित खेती को बढ़ावा - Kisan Diwas 2024 - KISAN DIWAS 2024

छत्तीसगढ़ में बलराम जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के सभी 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में बलराम जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है. इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के 2 हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी इस कार्यक्रम में मौजूद है.

Farmers Day Celebration
किसान दिवस समारोह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 4:54 PM IST

रायपुर :कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान बलराम की जंयती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में "प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि" विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है. इस वर्कशॉप में किसानों को "प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि" के लाभों के बारे में बताया जा रहा है. रायपुर के कृषि मण्डपम में दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम शुरु हो गया है.

राज्य स्तरीय कार्यशाला का महत्व :भारतीय संस्कृति में आदिकाल से ही कृषि में गौ उत्पादों जैसे गोबर और गौमूत्र का प्रयोग होता रहा है. गौ आधारित खेती रसायन एवं कीटनाशक मुक्त कृषि की वह पद्धति है, जिसमें परम्परागत तरीके से प्रकृति के नियमों का अनुसरण करते हुए देशी पद्धति खेती के सिद्धांत को अपनाकर खेती की जाती है. प्राकृतिक खेती से मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि के साथ-साथ जैविक गतिविधियों का विस्तार होता है. इससे मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और खेती की लागत कम हो जाती है.

मुख्यमंत्री साय बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित किसान दिवस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों को भगवान बलराम जयंती की बधाई और शुभकामना दी. उन्होंने कृषि मंत्रालय के किसान दिवस समारोह को एक अभिनव पहल बताया है. सीएम साय ने कहा, "कृषि को आगे बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा तो जरूर छत्तीसगढ़ में कृषि का विकास होगा. इस पहल के लिए क़षि मंत्रालय को बधाई और धन्यवाद देता हूं."

"आज प्रदेश के उत्कृष्ट किसान हैं जो पशुपालन, मतस्य पालन और अन्नश्री के उत्पादन में अच्छा काम किए हैं, ऐसे किसानों को पुरस्कृत किए हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 26 कृषि विज्ञान केंदों में किसान जुड़े थे. उन किसानों को भी इसका लाभ हुआ. अब हर साल 9 सिंतबर को किसान दिवस के रूप में मनाएंगे. प्रदेश के उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत करेंगे." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य अतिथि : कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने की. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अभिनेता और विधायक अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रवंशी भी मौजूद रहे.

किसान दिवस का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है.

खुशखबरी, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, आवास मित्र के लिए करें अप्लाई - AWAS MITRA Recruitment
वनरक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्द करें अप्लाई - Forest Guard Recruitment
बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission
Last Updated : Sep 9, 2024, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details