हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की बेटी ने पास किया CA का एग्जाम, निजी कंपनी में नौकरी के बाद भी नहीं छोड़ी मेहनत - Kiran Kumari become CA - KIRAN KUMARI BECOME CA

Kiran Kumari pass CA final exam: मंडी जिला की किरण कुमारी ने सीए का एग्जाम पास कर लिया है. निजी कंपनी में नौकरी करते हुए किरण ने यह मुकाम हासिल किया है.

KIRAN KUMARI BECOME CA
किरण कुमारी ने पास किया सीएम का एग्जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:33 PM IST

मंडी: सरकाघाट के भांबला गांव की किरण कुमारी ने सीए की परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. किरण कुमारी ने चंडीगढ़ में निजी कंपनी में नौकरी के साथ रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हुए यह सफलता हासिल की है.

दो वर्ष पूर्व हो चुकी है पिता की मौत

किरण कुमारी के पिता ज्ञान चंद नौसेना में सैन्य अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे. दो साल पहले उनका देहांत हो गया था. वहीं, किरण की माता सुनीता देवी गृहिणी हैं. किरण का छोटा भाई भी एनडीए की परीक्षा पास कर परिवार व क्षेत्र का नाम चमका चुका है. इस समय वह नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडेंट के पद पर कोच्चि में अपनी सेवाएं दे रहा है.

किरण ने नौवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय स्कूल कोलाबा मुंबई से और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय स्कूल सेक्टर-47 चंडीगढ़ से पूरी की. इसके बाद किरण ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की. किरण ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत का जिक्र करते हुए बताया कि तैयारी के दौरान उन्होंने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया. किरण ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी सीए बने, जिसे उसने पूरा किया है. किरण की इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details