उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 5 लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत, रिंग रोड पुल पर आवाजाही इसी महीने होगी शुरू - RING ROAD BRIDGE LUCKNOW

लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर बनने के बाद लगभग पांच लाख की आबादी को जाम की स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा.

ETV Bharat
खुर्रमनगर फ्लाईओवर जल्द होगा शुरु (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 7:15 PM IST

लखनऊ:पिछले करीब 3 साल से लखनऊ के ट्रांस गोमती में रहने वाले लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर टेढ़ी पुलिया से मुंशी पुलिया की ओर जाने वाले लोगों को मुसीबत हो रही है. इस व्यस्त रिंग रोड पर पुल का निर्माण जारी है. आखिरकार NHAI द्वारा बनाए जा रहे इस पुल का निर्माण अब पूरा किया जा रहा है. कुकरेल नदी के ऊपर स्पेन का काम अब समाप्त हो चुका है. फिनिशिंग के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में खुर्रमनगर पुल का आगाज हो जाएगा. इससे पॉलिटेक्निक से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच वाहन तेजी से दौड़ सकेंगे.

जाम से मिलेगा छुटकारा:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर बनने के बाद लगभग पांच लाख की आबादी को जाम की स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा. इसके जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह तक शुरू किए जाने की तैयारी है. इसका लगभग काम पूरा हो चुका है. आम जनता के लिए इसे खोल दिया जायेगा. NHAI और पीडब्लूडी ने कुकरैल नदी की ऊपर इंदिरानगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर की तरफ पुल का निर्माण किया जा रहा है. वही खुर्रमनगर से इंदिरा नगर सेक्टर 25 की तरफ ये काम पूरा हो चुका है.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ में बन रहा यूपी का पहला वी शेप फ्लाईओवर साबित हो रहा आफत, जानिए कब पूरा होगा काम - LUCKNOW V SHAPE FLYOVER

राजनाथ सिंह और सीएम योगी करेंगे लोकार्पण:खुर्रमनगर से इंदिरानगर जाने के लिए लखनऊवासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोर लेन बनाये जाने के लिए पत्र भी लिखा था. जिसके बाद इसकी मंजूरी मिली और काम शुरू हुआ. पुल लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा है और इसके लिए 180 करोड़ की लागत आई है. इस पुल के बनने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योफी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण भी करेंगें.

कुकरैल नदी पर पुल को बनने में थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. यहां दोनों पुलों के बीच बैलेंस रखना इंजीनियर्स के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण काम रहा. इस कार्य में बारिश ने भी कई अवरोध उत्पन्न किये थे. अच्छी बात ये है कि अब ये जल्द ही लखनऊ के लोगों के लिए खुल जायेगा. जिससे कई तरह के लाभ होंगें. इससे एक तरफ जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति कम होगी, वही दूसरी तरफ जिन्हे मुंशीपुलिया से सीधे खुर्रमनगर जाना है.

उन्हें रिंग रोड पर डाइवर्ट नहीं होना पड़ेगा. रक्षा मंत्री लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस महीने के आखिर या अगले महीने की शुरुआत में यह एलिवेटेड रोड शुरू हो जाएगी. जिससे एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -बनारस में फ्लाईओवर के नीचे बनेगा एयरकंडीशन फन जोन; बच्चे कर सकेंगे मौज-मस्ती, चेस-कैरम जैसे इंडोर गेम की सुविधा - Gaming zone under flyover - GAMING ZONE UNDER FLYOVER

ABOUT THE AUTHOR

...view details