खूंटी: जिले की आदिवासी बेटी बहामनी धान ने इंटर आर्ट्स में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बहामनी धान सरकारी स्कूल एसएस प्लस टू खूंटी की छात्रा है. उनके पिता किसान हैं और मां हरदाग में ईंट भट्ठा में काम करती हैं. कर्रा के कुरसे गांव की रहने वाली बहामनी फिलहाल पढ़ाई के लिए खूंटी के कर्रा रोड में किराए के मकान में अपने छोटे भाई के साथ रहती है.
माता-पिता से दूर रहने के बावजूद बहामनी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुई और 93.2 प्रतिशत अंक लाकर एसएस प्लस टू सरकारी स्कूल के साथ जिले और राज्य का नाम रोशन किया. रिजल्ट की जानकारी मिलने पर किराए के मकान में रहने वाले उसके चाचा-चाची ने बहामनी को मिठाई खिलाई.
उन्होंने कहा कि दोनों भाई-बहन को यहां घर जैसा माहौल दिया जाता है. उनकी जरूरतों को पूरा करने में भी मदद की जाती है. बहामनी ने घर से दूर रहकर भी अपनी पढ़ाई जारी रखी. बिना ट्यूशन के सिर्फ स्कूल की पढ़ाई और रिवीजन करके उसने आर्ट्स में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया.