झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसून की हल्की बौछार से खूंटी शहर हुआ जलमग्न, डाकबंगला रोड पर बह रहा नाली का पानी - Khunti city submerged - KHUNTI CITY SUBMERGED

Rain in Khunti. मानसून की हल्की बारिश ने खूंटी शहर को जलमग्न कर दिया, सड़क के ऊपर नाली बनने से सड़क डूब गई, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग काफी नाराज हैं.

Rain in Khunti
जलमग्न हुआ खूंटी का सड़क (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 7:26 AM IST

खूंटी :मानसून की हल्की फुहारों ने ही खूंटी शहर को जलमग्न कर दिया है. खूंटी में शनिवार को दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई बारिश ने डाकबंगला रोड और भगत सिंह चौक को पूरी तरह जलमग्न कर दिया. डाकबंगला रोड में नगर पंचायत ने सड़क के ऊपर नाली का निर्माण कराया है. सड़क के ऊपर नाली निर्माण होने से भगत सिंह चौक और डाकबंगला रोड में बारिश में जलजमाव होने लगा है. जलजमाव के कारण सड़क किनारे स्थित दुकानों में पानी भर गया है.

मानसून की हल्की बौछार से खूंटी शहर हुआ जलमग्न (ईटीवी भारत)

दुकानदार पानी निकालने में जुटे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि अगर सड़क और नाली की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो इस साल पूरा मानसून जलजमाव में ही गुजरेगा. इसी सड़क से खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत कई वीवीआईपी और वीआईपी अपने आवास आते-जाते हैं. वीवीआईपी कहे जाने वाले खूंटी शहर के डाकबंगला रोड और सड़क किनारे नाली का निर्माण पिछले साल शुरू हुआ था और इस साल पूरा हुआ. करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनी सड़क पर नाली का पानी बह रहा है क्योंकि नाली सड़क के ऊपर बना है.

कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश के कारण नाली का पानी सड़क किनारे दर्जनों दुकानों और घरों के पास स्थित हनुमान मंदिर में घुस गया था. इसके बाद मंदिर समिति ने मंदिर के चारों ओर ईंट की दीवार बना दी, जिससे शनिवार को हुई बारिश के कारण सड़क का पानी मंदिर में नहीं घुस सका. लेकिन सड़कों पर चलने वाले स्कूली बच्चों समेत कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों में नगर पंचायत के प्रति काफी नाराजगी देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details