राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार सवार 2 व्यक्तियों से 40 लाख कीमत के सोने के बिस्किट बरामद, उदयपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार - Gold Biscuits Recovered - GOLD BISCUITS RECOVERED

उदयपुर की खेरवाड़ा पुलिस ने एक कार में सवार दो अभियुक्तों को डिटेन कर 40 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

GOLD BISCUITS RECOVERED
40 लाख कीमत के सोने के बिस्किट बरामद,

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 8:04 AM IST

उदयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रदेश भर की पुलिस सक्रिय है. अवैध मादक पदार्थ, अवैध राशि और ज्वैलरीके परिवहन के खिलाफ पुलिस की ओर से कई कार्रवाइयां देखने को मिली है. इस कड़ी में गुरुवार को जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अहमदाबाद की ओर से आ रही एक कार में सवार दो अभियुक्तों को डिटेन कर 40 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डिटेन किए गए आरोपी मगन पुत्र अमरा थाना क्षेत्र के कटेवडी और राहुल पुत्र नाथू लाल गांव छाणी निवासी हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एसएचओ दिलीप सिंह झाला मय टीम की ओर से गुरुवार को नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद इनोवा कार जो अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है, उसमें अवैध रूप से सोना लाया जा रहा है. सूचना पर गाड़ी को रुकवा कर चेक किया गया. कार में सवार मगन और राहुल के पास मिली निविया क्रीम की डिबिया में सोने के 542 ग्राम के बिस्किट मिले.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - Vehicle theft gang busted

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं. इस पर दोनों अभियुक्तों को डिटेन कर 40 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं. दोनों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details