झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 जून से विभिन्न स्कूलों में खेलो झारखंड प्रतियोगिता की होगी शुरुआत, 11-17 साल तक के बच्चे ले सकेंगे हिस्सा - Khelo Jharkhand Competition

Khelo Jharkhand. झारखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा 20 जून से खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 11 से 17 साल के बच्चे शामिल होकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे.

khelo-jharkhand-competition-will-start-in-various-schools-from-june-20
20 जून से खेलो झारखंड प्रतियोगिता की होगी शुरुआत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 10:24 PM IST

रांची: झारखंड के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित होने जा रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे.

हालांकि, विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता में पहली बार 11 साल के बच्चों को शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा यह प्रतियोगिता 20 जून से विद्यालय स्तर पर शुरू हो जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, आर्चरी, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, हॉकी, चेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, साइकिलिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल, शूटिंग, रेसलिंग इत्यादि जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

चयनित बच्चों को स्टेट लेवल प्रतियोगिता में खेलने का मिलेगा मौका

इन सभी प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 47508 बच्चे खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे. इस वर्ष राज्य स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत 2 सितंबर से शुरू होगी जो पांच नवंबर तक चलेगी. 20 जून से शुरू होने वाले प्रतियोगिता में जो बच्चे बेहतर करेंगे उन्हें राज्य स्तर पर चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. उसके बाद पूरे देश के स्कूलों के बीच होने वाले प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मौका दिए जाएंगे.

प्रमाण पत्र में गलती पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों के प्रमाण पत्र की विस्तृत जांच की जाएगी. इस दौरान यदि प्रमाण पत्र में त्रुटि पाए जाते हैं तो संबंधित खिलाड़ी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के विरुद्ध विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि झारखंड के खिलाड़ियों का प्रदेश कहा जाता है. यहां से क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों में कई खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में झारखंड का नाम रोशन किया है. ऐसे ही हुनरबाज खिलाड़ियों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती है ताकि बच्चों का पूर्ण रूप से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके.

ये भी पढ़ें:झारखंड में भी दिखने लगा चक्रवाती तूफान रेमल का असर, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें:झारखंड के 4 लोकसभा क्षेत्र में करीब 50 हजार जवानों ने कराया शांतिपूर्ण मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जमकर वोटिंग का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details