खटीमा/रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के खटीमा थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हत्यारा मृतक का बचपन का दोस्त है. आरोपी से घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. आरोपी को खटीमा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा थाना क्षेत्र के बिरिया मझोला में 30 जुलाई की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. युवक के सिर से खून निकल रहा था. सीने में गोली मारी गई थी. घटना को देखते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल भेजा गया. मौके पर टीम को एक टोपी बरामद हुई. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद्र के रूप में हुई.
वहीं, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि दिनेश चंद्र कुछ दिन पहले ही हिसार (हरियाणा) से घर आया था. वह वहां फैक्ट्री में काम करता था. 29 जुलाई की शाम लगभग 8 बजे दोस्त के साथ जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रातभर घर नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान सुबह उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.