मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन के पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश, रूपारेल नदी में बाढ़ से फंसे सैकड़ों लोग - Flood in Ruparel river of Khargone - FLOOD IN RUPAREL RIVER OF KHARGONE

खरगोन जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र की रूपारेल नदी में बाढ़ आने के कारण नदी के दूसरे किनारे पर सैकड़ों लोग फंस गए. इस दौरान पानी होने के बावजूद कई लोग पुल को पार करते दिखाई दिए.

FLOOD IN RUPAREL RIVER OF KHARGONE
खरगोन के पहाड़ी क्षेत्र में जमकर हुई बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 8:17 PM IST

खरगोन। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. इसी तरह खरगोन जिले के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस बीच सोमवार को अचानक पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण रूपारेल नदी उफान पर आ गई, जिसके कारण खंडवा-झिरन्या मार्ग सुबह से दोपहर तक करीब 4 घंटे तक बंद रहा. पुल पर पानी होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर कई लोग निकलते हुए दिखे. नदी में बाढ़ आने से झिरन्या का प्राकृतिक झरना भी डूब गया है.

खरगोन के पहाड़ी क्षेत्र में जमकर हुई बारिश (ETV Bharat)

नदी में बाढ़ आने से फंसे रहे लोग

ये मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के खंडवा-झिरन्या मार्ग का है. यहां के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से रूपारेल नदी उफान पर आ गई. अचानक नदी में पानी बढ़ने पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे. इस दौरान वहां वाहनों की कतार लग गई. सुबह से दोपहर तक सैकड़ों लोग नदी के दूसरे छोर पर फंस रहे. इस बाढ़ की वजह से झिरन्या के कई किसान जमकर परेशान हुए. सैकड़ों लोग नदी से बाढ़ का पानी उतरने का रास्ता देखते रहे. इस वजह से लोगों को जमकर परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

बैतूल में पहाड़ी नदी में आया सैलाब, तेज बहाव में फंसी रही महिला, फिर ग्रामीणों ने किया कमाल

सोन नदी उफान पर, 25 गांवों का कैलारस से टूटा संपर्क, जान पर खेलकर ग्रामीण पार कर रहे पुल

जान जोखिम में डालते दिखे लोग

वहीं, बाढ़ के दौरान लोगों की लापरवाही भी दिखाई दी थी. पुल के ऊपर से बाढ़ के पानी का तेज बहाव होने के बावजूद कार और अन्य वाहन निकलते हुए दिखाई दिए. रूपारेल नदी पहाड़ी क्षेत्र की नदी है और कुछ ही मिनट में भीषण रूप ले लेती है. आपको बता दें कि बीते साल इसी रूपारेल नदी में बाढ़ होने के बावजूद पार करने के दौरान तेज बहाव में युवक बह गया था. हर साल ऐसी घटनाएं होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं.

Last Updated : Jul 15, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details