खरगोन। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. इसी तरह खरगोन जिले के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस बीच सोमवार को अचानक पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण रूपारेल नदी उफान पर आ गई, जिसके कारण खंडवा-झिरन्या मार्ग सुबह से दोपहर तक करीब 4 घंटे तक बंद रहा. पुल पर पानी होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर कई लोग निकलते हुए दिखे. नदी में बाढ़ आने से झिरन्या का प्राकृतिक झरना भी डूब गया है.
नदी में बाढ़ आने से फंसे रहे लोग
ये मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के खंडवा-झिरन्या मार्ग का है. यहां के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से रूपारेल नदी उफान पर आ गई. अचानक नदी में पानी बढ़ने पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे. इस दौरान वहां वाहनों की कतार लग गई. सुबह से दोपहर तक सैकड़ों लोग नदी के दूसरे छोर पर फंस रहे. इस बाढ़ की वजह से झिरन्या के कई किसान जमकर परेशान हुए. सैकड़ों लोग नदी से बाढ़ का पानी उतरने का रास्ता देखते रहे. इस वजह से लोगों को जमकर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: |