उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शून्यकाल में उमेश कुमार ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, गुप्ता ब्रदर्स पर लगाया धामी सरकार गिराने का आरोप - Khanpur MLA Umesh Kumar

Umesh Kumar in Monsoon Session, Gupta brothers Issue in Gairsain: खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मानसून सत्र में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने गुप्ता बंधुओं पर गंभीर आरोप लगाये. साथ ही उमेश कुमार ने कहा गुप्ता बंधु उत्तराखंड की वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.

KHANPUR MLA UMESH KUMAR
शून्यकाल में उमेश कुमार ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 8:18 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 9:10 PM IST

गैरसैंण/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता बंधुओं की पूर्ववर्ती सरकार से जुड़े हुए कनेक्शन और वर्तमान सरकार को गिराने का आरोप लगाया है.

भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शून्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने गुप्ता बंधुओं को पूर्व की सरकार द्वारा दी गई मदद पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा गुप्ता बंधुओं और उनके संबंधियों के दबाव में देहरादून के एक वरिष्ठ व्यवसाई ने आत्महत्या की. साथ ही उन्होंने कहा पूर्व की पिछली सरकार ने उन गुप्ता बंधुओं को जेड सिक्योरिटी दी जो कई जगह भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त रहे हैं.

उमेश कुमार ने कहा गुप्ता बंधुओं की अपराधिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद भी पूर्व की सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दी जाने वाली जेड लेबल की सिक्योरिटी प्रदान दी, जिसके कारण उनका असर आज भी उत्तराखंड में देखने को मिलता है. उन्होंने सदन में कहा गुप्ता बंधुओं द्वारा 500 करोड़ में उत्तराखंड की वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. उन्होंने चुनौती दी है कि कोई भी यदि उत्तराखंड में अस्थिरता के लिए षड्यंत्र करता है तो वो उसके खिलाफ सबसे पहले खड़े होंगे. उन्होंने सदन में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच की मांग भी की.

पढ़ें-मानसून सत्र का दूसरा दिन: सदन में 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश, जानें हर अपडेट

Last Updated : Aug 22, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details