गैरसैंण/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गुप्ता बंधुओं की पूर्ववर्ती सरकार से जुड़े हुए कनेक्शन और वर्तमान सरकार को गिराने का आरोप लगाया है.
भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शून्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने गुप्ता बंधुओं को पूर्व की सरकार द्वारा दी गई मदद पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा गुप्ता बंधुओं और उनके संबंधियों के दबाव में देहरादून के एक वरिष्ठ व्यवसाई ने आत्महत्या की. साथ ही उन्होंने कहा पूर्व की पिछली सरकार ने उन गुप्ता बंधुओं को जेड सिक्योरिटी दी जो कई जगह भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त रहे हैं.