खंडवा: घटते जंगलों के चलते रहवासी क्षेत्र में वन्य प्राणियों के हमले भी बढ़ गए हैं. अक्सर जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं. इसी क्रम में खंडवा जिले में भी आदमखोर भेड़िए ने कोहराम मचाया है. बता दें कि खालवा तहसील के मालगांव में भेड़िए ने घर में सो रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
भेड़िए के हमले से 5 लोग घायल
दरअसल, पूरा मामला खंडवा जिले के खालवा तहलीस के मालगांव का है. गुरुवार की देर रात जब परिवार घर पर सो रहा था. तभी एक आदमखोर भेड़िया गांंव में घुस आया और घर में सो रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने भेड़िए को बनाया बंधक
इस घटना को बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई. वहीं एक टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िए ने देर रात करीब ढाई बजे घर पर सो रहे लोगों पर हमला किया. अचानक भेड़िया के हमले से गांव में कोहराम मच गया, जो लोग घर के बाहर सो रहे थे. वह चीख पुकार की आवाज सुनकर अपने घरों के अंदर चले गए. वहीं गांव के युवक डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए और घेराबंदी कर भेड़िए को पकड़ लिया. उसके गले में रस्सी बांधकर बंधक बना लिया. इसके बाद भेड़िए को सुबह वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया है.