मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भेड़िया अटैक, घर पर सो रहे 5 लोगों को किया घायल, खंडवा में दहशत - KHANDWA WOLF ATTACKS 5 - KHANDWA WOLF ATTACKS 5

इन दिनों यूपी में भेड़िए के आतंक की खबरें आपने सुनी होंगी वहीं अब मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी भेड़िए ने कोहराम मचाया है. यहां देर रात एक परिवार पर भेड़िए ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला समेत 5 लोगों घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

KHANDWA WOLF ATTACKED A FAMILY
खंडवा में भेड़िए के हमले से 5 लोग घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:25 PM IST

खंडवा: घटते जंगलों के चलते रहवासी क्षेत्र में वन्य प्राणियों के हमले भी बढ़ गए हैं. अक्सर जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं. इसी क्रम में खंडवा जिले में भी आदमखोर भेड़िए ने कोहराम मचाया है. बता दें कि खालवा तहसील के मालगांव में भेड़िए ने घर में सो रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने भेड़िए ने बनाया बंधक (ETV Bharat)

भेड़िए के हमले से 5 लोग घायल

दरअसल, पूरा मामला खंडवा जिले के खालवा तहलीस के मालगांव का है. गुरुवार की देर रात जब परिवार घर पर सो रहा था. तभी एक आदमखोर भेड़िया गांंव में घुस आया और घर में सो रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने भेड़िए को बनाया बंधक

इस घटना को बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई. वहीं एक टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िए ने देर रात करीब ढाई बजे घर पर सो रहे लोगों पर हमला किया. अचानक भेड़िया के हमले से गांव में कोहराम मच गया, जो लोग घर के बाहर सो रहे थे. वह चीख पुकार की आवाज सुनकर अपने घरों के अंदर चले गए. वहीं गांव के युवक डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए और घेराबंदी कर भेड़िए को पकड़ लिया. उसके गले में रस्सी बांधकर बंधक बना लिया. इसके बाद भेड़िए को सुबह वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया है.

यहां पढ़ें...

उमरिया में मिला शावक बाघ का शव, गश्ती दल पर किया दूसरे टाइगर ने हम

मां की मौत के बाद बिछड़े दो नन्हे शावक पहुंचे वन विहार, रंग लाई 80 से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत

यथा संभव की जा रही घायलों की मदद

हरसूद एसडीओ संदीप वास्कले ने कहा, " देर रात भेड़िए ने मालगांव में घर पर सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया है. जिसमें 5 लोग घायल हो गए है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. जैसे ही ग्रामीणों द्वारा हमले की सूचना मिली थी, हमारी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई थी. वहीं घायलों की यथा संभव मदद की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details