खंडवा: कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में मंगलवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. निजी जमीन पर मंदिर बनाने के विरोध में कुछ लोग अपनी छापी पर संविधान की किताब रखकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. आरोप है कि गांव के लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती मंदिर का निर्माण कर दिया है. इसी कब्जे के खिलाफ वह संविधान और जमीन के कागजात अपनी छाती पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर किया गया और प्रशासन से इंसाफ की मांग की.
जबरन निजी जमीन पर मंदिर बनाने का आरोप
सहेजला गांव के रहने वाले रमेश अपनी जमीन से कब्जा हटाने की मांग को लेकर अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, इस दौरान संविधान की किताब और जमीन के कागज अपनी छाती पर रखकर जमीन खाली कराने की मांग को लेकर लेट गये. मंदिर बनाने का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि गांव के लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन मंदिर बना दिया है. इंसाफ के लिए वह काफी दिनों से अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं. हालांकि अभी तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है.