मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर में नर्मदा की लहरों पर 2 नावें उछली, टकराईं और डूब गईं, वीडियो देख प्रशासन डोला - Omkareshwar Two Boats drowned

ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के तेज बहाव में दो नावों के डूबने की घटना सामने आई है. इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा उफान पर है. इसी दौरान दो नावों को ले जाते वक्त हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि नावों में केवल नाविक ही थे, जिन्होंने तैरकर अपनी जान बचा ली.

OMKARESHWAR TWO BOATS DROWNED
ओंकारेश्वर में नर्मदा के तेज बहाव में डूबी दो नावt (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 3:00 PM IST

खंडवा. तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों हाई अलर्ट है, प्रशासन पहले ही लोगों के नर्मदा घाट से दूर रहने की सलाह दे चुका है. इसी बीच शुक्रवार को दो नाव नर्मदा के तेज बहाव में दुर्घटनाग्रस्त होकर डूब गईं. आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की ओर जाने वाले रपटे के पास ये हादसा हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाविकों ने तैरकर अपनी जान बचाई.

ओंकारेश्वर में दो नाव डूबने का वीडियो (Etv Bharat)

नावों को घाट से दूर ले जाते वक्त हादसा

घटना पर नाविक संघ के अध्यक्ष भोलाराम केवट ने कहा, '' इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाने की वजह से नर्मदा नदी उफान पर है. घाटों पर सामान्य से अधिक जल स्तर है. ओंकारेश्वर में सभी घाट जलमग्न है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नावों का संचालन बंद कराया गया है, नावों को किनारे पर सुरक्षित लगाया जा रहा था तभी दो नाव बीच में पलट गई. कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि प्रशासन के मना करने के बाद भी नौका विहार चल रहा था, जो गलत है.''

Read more -

इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 17 गेट खोले गए, निचले इलाकों में हाई अलर्ट

पिछले दिनों महाराष्ट्र के युवक को बचाया

गौरतलब है कि बारिश के दिनों में ओंकारेश्वरब्रम्हपुरी घाट खतरनाक हो जाता है. यहां बांध का पानी छोड़े जाने से नदी का बहाव काफी तेज होता है, साथ ही कई स्थानों पर गहराई काफी ज्यादा. ऐसे में लोग लापरवाही कर अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं. सोमवार को ब्रम्हपुरी घाट पर स्नान के दौरान महाराष्ट्र का एक युवक बह गया था. इस दौरान एसडीआरएफ की तत्परता से युवक को बचाया गया.

Last Updated : Aug 9, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details