खंडवा:नर्मदा जयंती के अवसर पर देशभर से श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे थे, जिन्होंने पूरी आस्था और विधि-विधान के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर आस्था की डुबकी लगाई. इस महोत्सव में न सिर्फ देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे, बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंच थे. इसी दौरान लाखों की भीड़ के बीच इजरायल के एक पर्यटक सिगलाइट केसलर और उनकी दोस्त अमी बार के दो पर्स बदमाश चोरी कर ले गए. मांधाता पुलिस ने इस मामले में आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है.
चाय पीने के दौरान हुआ पर्स गायब
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पिछले 3 दिनों से इजरायल के पर्यटक सिगलाइट केसलर योग की खूबसूरती को जानने के लिए आनंदमई आश्रम में ठहरे हुए हैं. ओंकारेश्वर स्थित जेपी चौक पर जब वह चाय दुकान में चाय पीने लगे तो बैग को वहीं दुकान के पास रख दिया. जब केसलर की चाय खत्म हुई और वो आगे जाने के लिए निकले तो देखा उनका बैग ही गायब हो गया है.
यह जान उनके होश उड़ गए. आसपास तलाशने पर भी जब बैग नहीं मिला तो मांधाता थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. घटना के बाद सिगलाइट केसलर की दोस्त अमी बार ने कहा, STORM COMES IN MY CUP OF TEA, INDIAN THIEVES RUINED ME. यानी 'मेरे चाय के कप में तूफ़ान आया, भारत में चोरों ने मुझे बर्बाद कर दिया.'
झाडियों में मिले क्रेडिट कार्ड व अन्य दस्तावेज
मांधाता पुलिस ने रात करीब 10.25 बजे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. जेपी चौक के साथ ही झूला पुल, कुबेर भंडारी सहित आसापास के क्षेत्र में सर्चिंग की. मंगलवार को सुबह गजानन आश्रम के पास गली में झाडियों में एक बैग मिला जिसमें दो क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट मिला.
मामले की जांच कर रहे है मांधाता थाने के एसआइ आरडी यादव ने बताया कि "दस्तावेज इजराईल के नागरिक को सौंप दिए गए हैं. दूसरे बैग में इजराइल की सिम लगे दो मोबाइल, 250 डॉलर और 10 हजार रुपए है. चोर की तलाश की जा रही है.