मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम समाज की खंडवा में बड़ी सभा, इस्लामिक स्कॉलर बोले- ज्ञानवापी सहित हर मसले का समाधान बातचीत से संभव - खंडवा में मुस्लिमों की बड़ी बैठक

Khandwa Muslims Meeting : मुल्क में अगर डर की फिजा होगी तो देश कैसे तरक्की करेगा. इसके साथ ही ज्ञानवापी सहित हर मसले का हल बातचीत से निकाला जा सकता है. यह बात खंडवा में इस्लामिक स्कॉलर व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी ने कही.

khandwa muslims meeting islamic scholar
ज्ञानवापी सहित हर मसले का समाधान बातचीत से संभव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 5:34 PM IST

ज्ञानवापी सहित हर मसले का समाधान बातचीत से संभव

खंडवा।शुक्रवार देर शाम मुस्लिम समाज द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. सभा का आयोजन स्थानीय ईदगाह मैदान पर हुआ. इस दौरान ख़लील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी मौलाना नोमानी ने संबोधित किया. मीडिया से नोमानी ने कहा कि देश की तरक्की और मौजूदा हालात में एक आम नागरिक की क्या भूमिका है, इस पर सभा में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर बैठकर बात की जा सकती है. हमारी सांस्कृतिक विरासत कभी ऐसी नहीं रही कि मंदिर वाले मस्जिद वालों से बात न करें या मस्जिद वाले मंदिर वालों से बात ना करें.

इस समय देश में नफरत फैलाने वाले सक्रिय हैं

उन्होंने कहा कि देश मे इस समय नफरत का प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है, जिसमे दोनों ही तरफ के लोग फंस रहे हैं. यदि देश में डर का माहौल होगा तो हम कैसे तरक्की करेंगे. वहीं इस समय चल रहे किसान आंदोलन पर इस्लामिक स्कॉलर नोमानी ने कहा कि मुल्क के किसान अगर सरकार के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं तो यह अच्छी बात नहीं है. सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए. किसानों को लेकर गोदी मीडिया सिर्फ प्रोपेगेंडा फैला रहा है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी ममामले में दोनो पक्षों के बीच बातचीत से रास्ता निकल सकता है.

खंडवा मुस्लिम समाज द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी फिर सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि साल 2024 में संविधान बदलने की बात वह अकेले ही नहीं कह रहे, बल्कि यदि बीजेपी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो संविधान बदल दिया जाएगा, यह बात तो देश के हजारों पढ़े लिखे विद्वान कह रहे हैं. जब संविधान ही बदला जाएगा तब आप किसी थाने में भी अपनी शिकायत दर्ज करने नहीं जा सकते, कोर्ट नहीं जा सकते. इसके अतिरिक्त मीडिया से चर्चा के दौरान मौलाना नोमानी ने कहा कि देश के हालात के लिए उलेमाओं को पहले से ही आवाम के बीच आ जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details