मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कौन नेता करप्ट और दुष्कर्मी, गूगल सर्च में यह नाम आएगा सामने,' खंडवा में क्या कह गए पटवारी - JITU PATWARI ON BJP LEADERS

खंडवा पहुंचे जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा- 'गूगल सर्च में कौन नेता दुष्कर्मी टाइप करने पर 100 में से 90 नाम भाजपा नेताओं के मिलेंगे.'

BJP leaders Google research
खंडवा में जीतू पटवारी की सभा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 12:01 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 2:08 PM IST

खंडवा: 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान बचाओ' यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खंडवा जिले से हुंकार भरी है. भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार व नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि, ''इंटरनेट पर 'कौन नेता दुष्कर्मी सर्च करेंगे तो 100 में से 90 भाजपा नेताओं के नाम आएंगे.'' उन्होंने सौरभ शर्मा केस में चल रही जांच पर भी सवाल उठाए.

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारीमंगलवार को खंडवा पहुंचे. उन्होंने शहर में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन और ग्रामीण क्षेत्र छैगांवमाखन, पंधाना और हरसूद में बैठक ली. वे 27 जनवरी को महू से निकलने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान बचाओ' यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एकजुट करने आए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

भाजपा नेताओं पर जीतू पटवारी का बयान (ETV Bharat)

मंच से कार्यकर्ताओं को संबो​धित करते हुए जीतू पटवारीने कहा कि ''सौरभ शर्मा कहां है? जिस लाल डायरी में नेताओं के लेन-देन का हिसाब था वह कहां है? आपने कभी सुना है कि 55 किलो सोना जंगल में पड़ा मिला हो. 10 करोड़ रुपए दस दिन तक जंगल में पड़े रहे और एक आदमी भी गाड़ी के पास नहीं पहुंचा. सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसियों ने पकड़ी, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई. बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है. गूगल पर करप्शन और झूठे नेताओं के नाम सर्च करेंगे तो भाजपा नेताओं के नाम आएंगे.''

देश को स्वतंत्र कराने में कांग्रेस का योगदान
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ''केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश कर रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बाबा साहेब की जन्मस्थली महू से 'संविधान बचाओ' यात्रा निकाल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया, तभी से वह संविधान की रक्षा करते आ रही है.'' उन्होंने इस यात्रा को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का बड़ा आंदोलन बताया.

प्रदेश के हर व्य​क्ति पर कर्जा है
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा ​कि, ''भाजपा सरकार ने देश की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है. आम जनता में न किसी प्रकार की इनकम है, न फसलों के दाम हैं. न गरीबों के लिए इलाज है, न उनकी सुरक्षा है और न ही हमारे छात्रों के लिए सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा है. केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों ने केंद्र और प्रदेश को आर्थिक रूप से कर्ज में डुबा दिया है. आज प्रदेश के हर व्यक्ति पर कर्जा है.''

Last Updated : Jan 22, 2025, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details